Read Here Best Tumhari Bhoot Yaad Aati Hai Shayari ” तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी “ in hindi with status images for Girlfriend/boyfriend -2022
दिल से तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी, स्टेटस | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी (2022)

❝ तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया। ❞
❝ आज फिर याद आ रही है तुम्हारी,
खुद को संभालें या अश्कों को। ❞
❝ मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो। ❞
❝ खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है। ❞
❝ बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही,
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Missing You Shayari SMS for Girlfriend

❝ जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम। ❞
❝ तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया। ❞
❝ मुझे अभी किसी ने याद किया क्या
बहुत हिचकी आ रही है। ❞
❝ वफ़ा का नाम लेने से हमें
एक बेवफा की याद आती है। ❞
❝ बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ। ❞

❝ याद महबूब की और शिद्दत गर्मी की,
देखते हैं हमें कौन.. बीमार करता है। ❞
❝ बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ। ❞
❝ कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी.
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी। ❞
❝ रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई। ❞
❝ बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन, ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
तुम बहुत याद आती हो शायरी

❝ भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी। ❞
❝ जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने, याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं। ❞
❝ महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है.
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है। ❞
❝ मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे। ❞
❝ इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते.
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और तुम्हारी बहुत याद आ रही है शायरी, जब याद तुम्हारी आती है शायरी, अपनों की याद शायरी, आपकी याद बहुत आती शायरी, तुम्हारी याद आती है शायरी फोटो, तुम बहुत याद आती हो शायरी, तुम्हारी बहुत याद आती है with images, का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!