{Best 101+} Desh Bhakti Shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी सुविचार (2023)

Happy Independence Day 2023: Desh Bhakti Shayari in Hindi & देश भक्ति शायरी सुविचार, Status, SMS, wishes, quotes, वीरों की शायरी, in Hindi या Message Facebook, Instagram पर शेयर करें.


Desh Bhakti Shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी सुविचार (2023)


Heart Touching Desh Bhakti Shayari Lines

❝ दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं। ❞

❝ जब मुश्किल में हो वतन तो तुम फरियाद ना करना,
ऐसे मौको पर कभी बिस्मिल तो कभी आजाद बनकर लड़ना। ❞

❝ ना भूलो तुम उनको जिन्होंने देश के लिये शहादत दी,
ना थी कोई दूसरी हसरत बस इस देश की खुदा की तरह इबादत की। ❞

❝ जब-जब पुकारती है माँ भारती,
तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी 


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ सारे जहासे अच्छा, हिंदुस्थान हमारा,
आओं मिलके वादा करे, झेंडा ऊँचा रहे हमारा। ❞

❝ अपनी इस आजादी को तुम भूल ना जाना,
अब भी ना समझे तुम इसको तो तुमने इसका मूल्य ना जाना। ❞

❝ आजाद थे, आजाद ही रहे नाम था चंद्रशेखर आजाद,
आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़े। ❞

❝ गाँधी नाम था, जिन्होने अंहिसा की अलख जगाई,
15 अगस्त 1947 का दिन था जब मेरे भारत ने आजादी पाई। ❞

Desh Bhakti Lines in Hindi

Desh Bhakti Lines in Hindi

❝ आजादी के मतवाले थे अपने हाल पे वो कभी ना रोये,
ना जाने कितने रातो तक इस आजादी के लिये ना वो सोये। ❞

❝ वो दिवाने वो मस्ताने आजादी के वो मतवाले,
अगर एक शब्द में बोलू तो वो थे सच में हिम्मतवाले। ❞

❝ कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना। ❞

❝ आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Beautiful Love Shayari Images


Best Lines On Desh Bhakti In HIndi status

Best Lines On Desh Bhakti In HIndi status

❝ चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें। ❞

❝ भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा। ❞

❝ वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो। ❞

❝ जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा। ❞

लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी

लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी

❝ जिस दिन राह पे तिरंगा झंडा बेचने वाले बच्चें ना दिखे,
उस दिन सोचना भारत पूर्ण स्वतंत्र हो चुका हैं। ❞

❝ अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है। ❞

❝ मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है। ❞

❝ कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान,
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Good Morning Quotes for Love in Hindi


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और 15th August Independence Day Msg, Swantantra Diwas Par Shayari in Hindi, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई, 15 August Wishes In Hindi, 5 August Desh Bhakti Lines with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *