{टॉप 21+} पिता दिवस पर शायरी – Fathers Day Shayari in Hindi (2022)

Read Here Best Pita Diwas Par Shayar ” पिता दिवस पर शायरी इन हिंदी “ Fathers Day Shayari in Hindi With Images, Top Shayari On Father’s Day, ये हैं पिता पर 20 बड़े शेर -2022


पिता दिवस पर शायरी | Fathers Day Shayari in Hindi (2022)


Top Pita Diwas Par Shayar in Hindi

❝ बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है,
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं,
किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ ना रात दिखाई देती है, ना दिन दिखाई देते हैं,
पिता को बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। ❞
हैप्पी फादर्स डे


ये भी जरूर पढ़ें:- पापा के लिए दो लाइन शायरी -2022


पिता दिवस पर कुछ लाइनें -2022

पिता दिवस पर कुछ लाइनें

❝ न हो तो रोती हैं ज़िदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं, सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से,
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

मिस यू पापा शायरी इन हिंदी -2022

मिस यू पापा शायरी इन हिंदी

❝ मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहे। ❞
Happy Fathers Day

❝ सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई,
और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा। ❞
Love you papa … Happy fathers day

❝ मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा। ❞
Love you dad


ये भी जरूर पढ़ें:- Shayari on Father in Hindi -2022


Top Shayari On Father’s Day in Hindi -2022

Top Shayari On Father's Day in Hindi

❝ परमात्मा का दूसरा रूप पिता है। ❞
Happy Fathers Day

❝ नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे। ❞
Miss You Dad

❝ पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है। ❞
Love you Dad

❝ मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है। ❞
Happy Fathers Day

❝ अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा
क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद
पूरी करने और मुझे मनाने। ❞
हैप्पी फादर्स डे


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Latest Best Pita Diwas Par Shayar “ पिता दिवस पर शायरी इन हिंदी “ in Hindi With Images, Top Shayari On Father’s Day, ये हैं पिता पर 20 बड़े शेर, मिस यू पापा शायरी इन हिंदी, पिता दिवस पर कुछ लाइनें – 2022 का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!

1 thought on “{टॉप 21+} पिता दिवस पर शायरी – Fathers Day Shayari in Hindi (2022)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *