{Best} फादर्स डे शायरी इन हिंदी || Best Happy Father’s Day Shayari (2022)

Read Here Best Happy Fathers Day status Shayari in Hindi, बेस्ट हैप्पी फादर्स डे शायरी, पिता दिवस पर शायरी, मैसेज इन हिंदी with Images for Father’s Day -2022


{New 51+} फादर्स डे शायरी इन हिंदी || Best Happy Father’s Day Shayari (2022)


बेस्ट हैप्पी फादर्स डे शायरी

❝ नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी। ❞
Happy Father’s Day

❝ बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Papa’ ही पहली पहचान है। ❞
Happy Father’s Day

❝ भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। ❞
Happy Father’s Day

❝ जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा। ❞
Happy Father’s Day

❝ किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है। ❞
Happy Father’s Day


ये भी जरूर पढ़ें:- TOP हैप्पी फादर्स डे शायरी, मैसेज,WISHES


पिता दिवस पर कुछ लाइनें

❝ माँ की दुआ हर बुरी नजर से बचाती है,
पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं। ❞
Love You Dad

❝ दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ पिता बाज़ी हारकर हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। ❞
हैप्पी फादर्स डे

पापा की याद मे शायरी फोटो

❝ मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं,
ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं। ❞
हैप्पी फादर्स डे

❝ कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया। ❞
हैप्पी फादर्स डे

Shayari on Father in Hindi -2022

Shayari on Father in Hindi

❝ प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं । ❞
Happy Father’s Day

❝ पापा आप मेरा वो ग़ुरूर है,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता। ❞
Happy Father’s Day

❝ सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा। ❞
Happy Father’s Day

❝ चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से,
सबसे प्यारा कोन है पापा मेरे पापा। ❞

Happy Father’s Day

❝ मेरा साहस मेरा इज्जत मेरा सम्मान हैं पिता,
मेरी ताकत मेरी पुजी मेरी पहचान है पिता। ❞

Happy Father’s Day


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Happy Fathers Day status Shayari in Hindi, बेस्ट हैप्पी फादर्स डे शायरी, पिता दिवस पर शायरी, मैसेज इन हिंदी, Shayari on Father in Hindi with images  का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!

3 thoughts on “{Best} फादर्स डे शायरी इन हिंदी || Best Happy Father’s Day Shayari (2022)”

  1. Pingback: टॉप 21+ पिता दिवस पर शायरी इन हिंदी -2021 - ShayariMan

  2. इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
    Abhishek Mishra 8577814553

  3. इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं Abhishek Mishra.8577814553

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *