बेवफा शायरी 2022:- Read Here Best Very Sad Bewafa Shayari in Hindi & बेहतरीन बेवफा शायरी, बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज, बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी, बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, Very Sad Bewafa Shayari in Hindi for WhatsApp & Facebook Status -2022
Very Sad Bewafa Shayari in Hindi | बेहतरीन बेवफा शायरी (2022)

❝ तुम बेवफा नहीं ये तो धड़कनें भी कहती हैं,
अपनी मजबूरियों का एक पैगाम तो भेज देते। ❞
❝ मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने खत तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी। ❞
❝ कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी न कह सका। ❞
❝ मेरी वफा के क़ाबिल नहीं हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नहीं हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- 31+ Latest Sad Shayari in Hindi for Boyfriend
बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी

❝ गम नहीं कि तुम बेवफा निकले,
मगर अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब लोग सच निकले,
जिनसे हम तुम्हारे लिए लड़े थे। ❞
❝ तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती। ❞
❝ जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है। ❞
❝ सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे। ❞

❝ तेरी यादें हर रोज आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफाई नहीं सिखाई इनको। ❞
❝ खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी। ❞
❝ फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है ❞
❝ गुज़रे दिनों की भूली हुई बात की तरह,
आँखों में जागता है कोई रात की तरह,
उससे उम्मीद थी की निभाएगा साथ वो,
वो भी बदल गया मेरे हालात की तरह। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Miss U Shayari for Wife with images
शादी बेवफा शायरी

❝ इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए। ❞
❝ उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है। ❞
❝ मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना। ❞
❝ समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी। ❞

❝ तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना ❞
❝ तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए। ❞
❝ उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया। ❞
❝ कुछ तो बेवफाई है मुझ में भी,
जो अब तक जिंदा हूँ तेरे बग़ैर। ❞
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

❝ जा तुझ को तेरे हाल पे छोड़ा,
इस से बेहतर तेरी सजा भी क्या है। ❞
❝ किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है। ❞
❝ उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने। ❞
❝ मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Emotional Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend ( बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज ) for WhatsApp Status Shayri, SMS Girlfriend/Boyfriend का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।