Read Here Best Bewafa SMS in Hindi for Girlfriend, Bewafa Shayari in Hindi For Girlfriend & बेवफा शायरी, Bewafa Sanam SMS in Hindi with Images for WhatsApp Status -2022
Bewafa SMS in hindi for Girlfriend | Bewafa Shayari in Hindi For Girlfriend | बेवफा शायरी (2022)

❝ बेवफाई का मौसम भी अब यहाँ आने लगा है,
वो फिर से किसी को देख कर मुस्कुराने लगा है। ❞
❝ इलाही क्यूँ नहीं उठती क़यामत माजरा क्या है,
हमारे सामने पहलू में वो दुश्मन के बैठे हैं। ❞
❝ बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर। ❞
❝ चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- 101+ Best Khubsura Good Morning Shayari in Hindi
Bewafa Shayari Text sms in Hindi

❝ वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए। ❞
❝ रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं,
इस में लिखे हुए हैं वफाओं के तज़करे। ❞
❝ वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे। ❞
❝ इस दुनिया में जीने की चाहत न होती,
अगर खुदा ने मोहब्बत बनाई न होती,
इस तरह लोग मरने की आरज़ू न करते,
अगर मोहब्बत में बेवफ़ाई न होती। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- 51+ गुड नाईट मैसेज इन हिंदी

❝ काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें। ❞
❝ तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं। ❞
❝ जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है। ❞
❝ बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आके तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा। ❞
Love sms Bewafa in Hindi

❝ कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी। ❞
❝ नजर-नजर से मिलेगी तो सर झुका लेगा,
वह बेवफा है मेरा इम्तिहान क्या लेगा,
उसे चिराग जलाने को मत कह देना,
नासमझ है अपनी उँगलियाँ जला लेगा। ❞
❝ रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो। ❞
❝ बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Heart Touching Romantic Happy birthday wishes in Hindi
Bewafa Ladki sms in Hindi

❝ अब के अब तस्लीम कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम में से बेवफा कोई नहीं। ❞
❝ मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने। ❞
❝ मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता। ❞
❝ मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Bewafa SMS in Hindi for Girlfriend, Top Love sms Bewafa 2 line sms, Bewafa Sanam SMS in Hindi with Images for WhatsApp Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।