Birthday wishes in Hindi for Lover: Heart Touching Romantic Happy birthday wishes in Hindi Shayari for Girlfriend, Ex Girlfriend, Boyfriend Birthday SMS -2022
Birthday Wishes In Hindi For Lover | Birthday Wishes for Lover in Hindi (2022)

❝ आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते। ❞
🎂Happy Birthday🎂
❝ पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ,
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ,
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को,
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ। ❞
🎂Happy Birthday🎂
❝ कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं। ❞
🎂Happy Birthday My Love🎂
❝ पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास। ❞
🎂Happy Birthday🎂
ये भी जरूर पढ़ें:- Missing Shayari in Hindi
Birthday Wishes for Lover in Hindi

❝ जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है। ❞
❝ अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है। ❞
❝ आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो। ❞
❝ रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम। ❞
🎂Happy Birthday🎂
ये भी जरूर पढ़ें:- Good Morning Quotes for Love in Hindi
Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

❝ इस जिंदगी को जीने की आरजू, बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये, जिंदगी मेरी हो जाये पूरी। ❞
❝ फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी। ❞
❝ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो। ❞
🎂Happy Birthday My Love🎂
❝ ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों,
तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Khubsurat 2 line Good Night shayari
हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी (2022)

❝ खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे। ❞
🎂Happy Birthday My Love, I Love you🎂
❝ भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा। ❞
🎂Happy Birthday My Love🎂
❝ एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है। ❞
🎂Happy Birthday My Love, I Love you🎂
❝ दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। ❞
🎂जन्मदिन मुबारक हो🎂
ये भी जरूर पढ़ें:- गजब लव शायरी
बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी sms 2022

❝ आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा। ❞
🎂आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईया🎂
❝ गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है। ❞
🎂आपको जन्मदिन की बधाई हो🎂
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Birthday wishes in Hindi for Lover : Heart Touching Romantic Happy birthday wishes in Hindi Shayari for Girlfriend, Ex Girlfriend, Boyfriend Birthday SMS with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।