Read Here Best Breakup Shayari in Hindi and Breakup Status Shayari in Hindi with images and videos ( ब्रेकअप शायरी स्टेटस डाउनलोड ) -2022. So enjoy now the latest collection of ब्रेकअप शायरी, breakup Shayari for girlfriend and boyfriend in hind/ Urdu.
Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी | Love Breakup Shayari (2022)

❝ तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है। ❞
❝ तू ज़ुल्म कहॉं तक ढायेगा देखें किस हद तक जायेगा,
हॉं झूठ फ़ना होगा इक दिन और सच का अलम लहरायेगा। ❞
❝ जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया। ❞
❝ मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है,
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है। ❞
❝ उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी,
मुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है पानी मे। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

❝ सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम,
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम। ❞
❝ एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं मेरी जान में जान आ जाती है। ❞
❝ वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से,
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है। ❞
❝ शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को। ❞
❝ हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को। ❞

❝ हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं,
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है। ❞
❝ जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है। ❞
❝ मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ। ❞
❝ इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा। ❞
❝ रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं,
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं,
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की,
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है। ❞
Breakup Shayari for Girlfriend in Hindi -2022

❝ लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है। ❞
❝ क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है। ❞
❝ भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर,
दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया। ❞
❝ उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा। ❞
❝ कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया। ❞

❝ मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे,
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे। ❞
❝ तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता। ❞
❝ मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात,
लेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए। ❞
❝ कोई खबर नही उनकों,क्या हम पर गुज़री है,
अकेले तन्हा तन्हा रातेंदर्द बन कर सीने से उतरी है। ❞
❝ एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया,
दुसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- बेहतरीन सुपर हिट लव शायरी हिंदी में

❝ ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा। ❞
❝ बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है। ❞
❝ प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए। ❞
❝ तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं,
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं। ❞
❝ अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Breakup Shayari in Hindi, Heart Touching Breakup Shayari in Hindi, Breakup Shayari for Boyfriend with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!
sad Shayari Hindi for Boyfriend Girlfriend in Hindi. बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप शायरी.
welcome our instadailystuff