{Best 101+} Diwali Par Shayari In Hindi | दीपावली की शायरी (2023)

Diwali Par Shayari 2023: Diwali Par Shayari In Hindi, दीपावली की शायरी, Happy Diwali Wishes In Hindi, दीपावली की बधाई शायरी,  Diwali Shayari, Quotes, SMS, Message in Hindi with images and Diwali wishes for WhatsApp & Instagram Status.


Diwali Par Shayari In Hindi | दीपावली की शायरी (2023)


Happy Diwali Status in Hindi

❝ होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो। ❞

❝ आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार। ❞

❝ दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Romantic Love Good Morning 2 Line Status

❝ दीप जलाते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जबतक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यू ही दिए की तरह जगमगाते रहे। ❞

❝ मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना। ❞

Diwali Par Shayari Hindi Me

❝ ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है। ❞

❝ अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए,
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- दीपावली की शुभकामना सन्देश

❝ सफाई शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं,
लक्ष्मी जी के आगमन का द्वार सजा रहे हैं,
आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी,
उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे है। ❞

❝ खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा,
और गम सदा जिंदगी से दूर रहे,
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का,
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे। ❞

❝ इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे। ❞

Happy Diwali wishes in Hindi

Happy Diwali wishes in Hindi

❝ राहें चाहे कितनी भी कठिन हो तुम अपनी हिम्मत,
यूं ही बनाए रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफा,
जीत की उम्मीद के दिए जलाए रखना। ❞

❝ खुशियों की लहर को बढ़ाते चलो,
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी का,
प्यार का दिया तुम जलाते चलो। ❞

❝ घर में धन की वर्षा हो,
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- भाई दूज की शुभकामनायें

❝ जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला,
लक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला। ❞

❝ खुशियों ने है धूम मचाई, दिखाई है अपनी अदा निराली,
गयी गालियां साज गए है आ गयी है आज दिवाली,
सबसे पहले घर को सजाओं, फिर पूजा में शीश नवाओं,
दीप जला सब रोशन कर दो ऐसे तुम दीपावली मनाओ। ❞
|| दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं ||

Happy Diwali Quotes in Hindi

Happy Diwali Quotes in Hindi

❝ लक्ष्मी जी के आँगन में है सबने दीपों की मालों सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई। ❞

❝ जगमग जगमग दीप जले हैं आज तक चारों ओर,
ऐसी रोशनी हुई है धरती जिसका नहीं है कोई भी छोडर,
रंगोली है सजा ली सबने लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी है कि खुशियों से भरी हो आपकी दिवाली। ❞

❝ खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है,
यह रात अंधेरी काली अमावस की पुर्णिमा में बदल जाती है। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Diwali Quotes in Hindi

❝ रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम वनवास काटकर आए हैं। ❞

❝ बारिश हो घर खुशियों की लक्ष्मी जी भी घर में आए,
जल जाए सब दुख आपके जब दिवाली पर दिया जलाएं। ❞

Happy Diwali Message in Hindi with Images

❝ मत जलाओ पटाखे मत जलाओ अनार,
इन सब से होती जाती अपनी धरती बीमार,
भुला दो नफरत सारी दिल से बस याद रखो सबसे करना प्यार,
बस प्रदूषण मत होने देना तुम चाहे दीए जलाओ हजार। ❞

❝ खुशियों का बाग लगे आंगन में,
वो रात भी किस्मत वाली हो,
दीपों से चमकता घर हो सारा,
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो। ❞

❝ चलो आज हम दीप जलाएं,
मिलकर सब खुशियां मनाएं,
भगवान ने हम को दी है खुशियां,
तो क्यों ना सबको बांट के आए। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- भाई दूज स्टेटस इन हिंदी

❝ धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी,
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो। ❞
दिवाली की शुभकामनाएं

❝ हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Diwali Shayari, Quotes, SMS, Message in Hindi with images and Diwali wishes for WhatsApp & Instagram Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *