Diwali Shayari 2023: Read Here Best Happy Diwali Shayari in Hindi, Diwali Per Shayari, Family Status, images, Photo for WhatsApp & Instagram.
Happy Diwali Shayari in Hindi -2023

❝ दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार। ❞
❝ हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से आपको,
॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥ ❞
❝ दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। ❞
शुभ दीपावली
❝ आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सभी को दिवाली की बधाई,
॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥ सुख संपत्ति घर आवे। ❞
शुभ दीपावली
❝ आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर और मेरे घर की सफाई कर दो। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- दीपावली स्टेटस हिंदी

❝ दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने। ❞
❝ हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए। ❞
❝ शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “”किंग हैं”” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते। ❞
हैप्पी दिवाली
ये भी जरूर पढ़ें:- Diwali Shayari, Quotes, SMS, Message in Hindi
❝ पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी से अपनों का प्यार मुबारक हो दीपावली का त्यौहार। ❞
❝ दीपावली हम भी मानते है, दीपवाली तुम भी मानते हो,
बस फर्क सिर्फ इतना है की, हम दिए जलाते है और तुम दिल जलाते हो। ❞

❝ आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं। ❞
❝ ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना। ❞
❝ रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट,
बहुत सूनी होगी ये दिवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहट। ❞
❝ बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाये,
तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाये,
दियो की रोशनी से जलाता है मेरा दिल,
कहदो इन दियो से ये दिवाली ना मनाये। ❞
❝ झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं,
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali Shayari 2023: Diwali Shayari Photo, Images for Facebook, WhatsApp

❝ यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं,
खुश है वो तो खुशिया हम भी मना रहे है,
भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए,
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है। ❞
❝ रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर,
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं। ❞
❝ बाग की बात सिर्फ माली ही समझे,
फूलो का दर्द झुकी डाली जी समझे,
दुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई है,
दिए का दिल जले और लोग इसे दिवाली समझे। ❞
❝ पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आँगन में दिया, खुशिया हो तमाम,
हाथों में फुलझड़ीया , रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको दीपावली मेरी जान। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ जब तक जिंदगी है दुवा है हमारी,
चाँद तारे झुके क़दमों मैं तुम्हारी।
इस दिवाली तुम्हारे दिल भी हो साफ,
जो भी गलती हो उसको करो माफ़। ❞
!! Happy Diwali !!
ये भी जरूर पढ़ें:- Diwali Wishes in Hindi Shayari

❝ फुलझड़ियों की बौंछार मोम्बतियों की जगमंगाहट,
आप के घर आँगन को खुशियों से भरे ये त्यौहार,
जैसे गुल खिले हो गुलसन मैं और फैलाये अपने खुसबू,
दीपावली मैं खुश रहे आप और आप के परिवार। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ चाँद तारों की तरह सजी होगी धरती का आंचल,
खूब गूंज रही होगी पटाखों की आवाज,
हर तरफ खुशियां होगी हर तरफ होगी यही दीदार ,
हमारा यही दुवा हैं दीपावली मैं खुश रहे आप और आप के परिवार। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियां देखो,
यहां वहां जहां देखो,
आज दीप जगमगाते देखो। ❞
Happy Deepawali
❝ सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले। ❞
!! Happy Diwali !!
ये भी जरूर पढ़ें:- भाई दूज पर इन चुनिंदा स्पेशल स्टेटस
Diwali Status Hindi Shayari

❝ दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर,
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें,
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें,
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो,
हर घर में खुशियों की बौछार हो। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ मिले आपको सब-कुछ इस जहां में,
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें,
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार,
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार। ❞
!! Happy Diwali !!
❝ रोशनी से हर जगह अंधेरे दूर हो जाये,
माँ लक्ष्मी की बरसे आप पर कृपा,
इस दिवाली आप जो चाहे सब मंज़ूर हो जाये। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Love Shayari
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Diwali shayari ( दीपावली शायरी ) in Hindi, Diwali Per Shayari, Family Status, images, Photo for WhatsApp & Instagram का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।