Durga Ashtami 2022: Read Here Best Happy Durga Ashtami Wishes ( दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ), Shayari, SMS, with images For WhatsApp Status.
Durga Ashtami Wishes 2022 | दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद। ❞
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
❝ मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में। ❞
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
❝ मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में। ❞
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
❝ चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम। ❞
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी स्टेटस

❝ तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया,
काम तूने किया, मेरा नाम हो गया। ❞
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
❝ हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना। ❞
Happy Durga Ashtami 2022
❝ माँ की अराधना का ये पर्व है,
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है। ❞
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2022
❝ दुर्गा अष्टमी की बधाई पग पग में फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले कभी न हो। ❞
दुर्गा अष्टमी फोटो

❝ माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है। ❞
शुभ नवरात्रि शुभ दुर्गा अष्टमी
❝ लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार। ❞
❝ माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। ❞
❝ माता रानी इस शुभ दिन पर,
आपके जीवन को आनंद,
प्रेम और समृद्धि से भर दे। ❞
नवरात्री की शुभकामनाये।
Durga Ashtami Wishes 2022 with images

❝ माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करे,
आपकी रक्षा करे,
आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे। ❞
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
❝ जगत पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ। ❞
❝ देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये,
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें। ❞
❝ हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये। ❞
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Durga Ashtami Wishes ( दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ), Shayari, SMS, with images For WhatsApp Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।