Eid Milad-un-Nabi Shayari 2023: Best milad un nabi Status, ( ईद मिलाद-उन-नबी शायरी ) quotes, Jashne Eid e Milad un Nabi Status in Hindi With Images.
Eid Milad-un-Nabi Shayari | ईद मिलाद-उन-नबी शायरी -2023

Read More:- Happy Ramadan 2023 Wieshes
❝ तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है;
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है। ❞
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
❝ नबी की याद से रौशन मेरे दिल का नगीना हो,
वो मेरे दिल में रहें हमेशा मेरा दिल भी मदीना हो। ❞
सब को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
❝ आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे;
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे;
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा;
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
❝ आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
ईद मिलाद-उन-नबी शायरी
❝ दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का;
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का;
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;
आप को हो मुबारक महीना रसूल का। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
❝ खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
❝ ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना। ❞
Read More:- Happy Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes
❝ सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ❞
Jashne Eid Milad Un Nabi Status in Hindi

❝ समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार,
को ईद का त्योहार मुबारक। ❞
❝ जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो। ❞
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
❝ ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन। ❞
Read More:- Best 2- Line Eid Al-Adha Wishes, Whatsapp Status
❝ सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे। ❞
|| मुबारक हो ईद ||
Eid Milad-un-NabI Quotes

❝ तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए। ❞
आपको दिल से ईद मुबारक
❝ कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है। ❞
❝ ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का। ❞
❝ देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ❞
ईद मुबारक
Read More:- ईद मिलाद-उन-नबी शायरी
Jashne Eid Milad Un Nabi Whatsapp Status

❝ ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है.
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है। ❞
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
❝ बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना। ❞
❝ अर्ज़ किया है, ज़रा गौर फर्मायिगा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा।
चाँद को देखे बिना भी ईद होती है कभी। ❞
❝ वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ। ❞
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
प्यारे नबी की शायरी इन हिंदी

❝ मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है। ❞
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
❝ सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ। ❞.
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
❝ आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से। ❞
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
❝ मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया;
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए। ❞
❝ अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर, तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और, आपकी इबादत कबूल करें। ❞
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best milad un nabi Status, ( ईद मिलाद-उन-नबी शायरी ) quotes, Jashne Eid e Milad un Nabi Status in Hindi With Images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।