Friendship Day 2022: Read Here Best Happy Friendship Day Shayari, Wishes, Status, Quotes with Images for Whatsapp and Facebook status.
Happy Friendship Day ki Shayari in Hindi (2022)

❝ ऐ खुदा अपनी अदालत में – मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ! – मेरे दोस्तों को सलामत रखनारखना। ❞
❝ दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होतीहै,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है। ❞
❝ बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो… मेरी खैरियत पूछते है। ❞
❝ वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं। ❞

❝ दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं। ❞
❝ “दोस्त” शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता हैं,
हमारे दोष का जो “अस्त” कर दे वही “दोस्त” होता। ❞
❝ बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय नहीं। ❞
❝ मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में। ❞
Happy Friendship Day Wishes in Hindi

❝ ज़िंदगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर भूल गया तो समझ लेना शादी हो गई। ❞
❝ फर्क तो अपनी अपनी सोच में होती है जनाब,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती। ❞
❝ दोस्ती ऐसी होनी चाहिए ! लोग देखते ही बोले,
आ गए दोनों आज ना जाने, कौनसा काण्ड करेंगे। ❞
❝ कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है। ❞

❝ दोस्तों की दोस्ती में कभी, कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है। ❞
❝ हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन,
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है। ❞
❝ कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है। ❞
❝ हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं। ❞
Happy Friendship Day Quotes for Best Friend with Images

❝ इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है,
एक तो मेरे पोस्ट! दुसरे मेरे दोस्त। ❞
❝ रिश्तों के नाम भी अजीब है वो सिर्फ दोस्त है,
फिर भी घरवालों से करीब है। ❞
❝ कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है। ❞
❝ दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Happy Friendship Day Quotes Wishes, Happy Friendship Day Quotes in Hindi, Happy Friendship Day Quotes for Best Friend, Happy Friendship Day Wishes in Hindi with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।