Read Here Latest Best Funny Shayari for Friends & Funny Friendship Shayari in Hindi (2022) Funny Tareef Shayari for Friend ke liye dosti shayari for girl in hindi with images -2022
Funny Shayari for Friends & Funny Friendship Shayari in Hindi (2022)

❝ कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है गोलगप्पे वाले के आगे। ❞
❝ फूल बिना खुशबू बेकार,
चाँद बिना चांदनी बेकार,
प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार,
मेरे एस एम् एस बिना तुम्हारा मोबाइल बेकार। ❞
❝ क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है। ❞
❝ हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Behtreen Super Hit Love Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi 2022

❝ आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये। ❞
❝ तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो खुदा से बहुत शिकायत होगी,
एक को तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी। ❞
❝ ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं। ❞
❝ मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते झंडूबाम दे गई। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Very Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

❝ आँखों से आसुओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की बिदाई कर दो,
अगर फिर भी दिल न लगे कहीं,
तो मेरे घर की पुताई कर दो। ❞
❝ इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है। ❞
❝ लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया। ❞
❝ सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Mohabbat Funny Shayari in Hindi
Funny Dosti Shayari for Girl 2022

❝ मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर,
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर। ❞
❝ नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है। ❞
❝ शाम होते ही मेरा दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बन्दर आस-पास होता है। ❞
❝ ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी,
इन खौफ़नाक लहरों की,
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए,
तो घरवाली ही काफी है। ❞
Hindi Shayari status photo gallery Funny image download for Whatsapp

❝ एक शराबी की दास्तां सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं,
पर किसके सहारे छोडू सभी कमीने है साले पी जायंगे। ❞
❝ पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
और पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है। ❞
❝ दिल दो किसी एक को वो भी किसी नेक को,
जब तक मिल ना जाए कोई ट्राई करते रहो हर एक को। ❞
❝ दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे। ❞
Funny Shayari for Friends in Hindi 2022

❝ मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था। ❞
❝ यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना। ❞
❝ खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है। ❞
❝ जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
और जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई। ❞

❝ उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं। ❞
❝ जब-जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
जब-जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
भाई तूने मेरी छतरी क्यूँ नहीं लौटाई। ❞
❝ आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी। ❞
❝ अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे। ❞

❝ मोहब्बत हमने उसी दिन, छोड़ दी थी ग़ालिब,
जब उसने कहा था कि, पप्पियों के पैसे अलग,
और झप्पियों के अलग। ❞
❝ ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो। ❞
❝ जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं। ❞
❝ प्यार-मोहब्बत की भी अजीब सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती, ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में दम तोड़ चुका है,
साला याद नहीं आता किसकी निशानी है। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Friendship Funny Shayari in Hindi for Friends, Funny Tareef Shayari for Friend ke liye dosti shayari for girl in hindi with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।
𝕊𝕙𝕒𝕓𝕓𝕒𝕤𝕙 𝕓𝕖𝕥𝕒 𝕓𝕠𝕙𝕠𝕥 𝕒𝕔𝕔𝕙𝕖