Read Here Best Funny Shayari for Friends in Hindi, Funny Shayari For Friends, Funny Friendship Shayari, Girl Funny Dosti Shayari for Best Friend Pic for WhatsApp status images -2022
Funny Shayari on Friends in Hindi | Funny Shayari For Friends (2022)

❝ कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना। ❞
❝ तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये,
तुम्हारी शायरी वाली डायरी। ❞
❝ धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िन्दगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई। ❞
❝ तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Dhakad Shayari Status in Hindi

❝ वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है,
लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है। ❞
❝ तेरे इश्क का बुखार है मुझको, और हर चीज़ खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ, तेरे चमन की मौसमी बतायी है। ❞
❝ वो बेवफा होती तो यारों और बात थी,
उसकी वफ़ा से ही मेरे दिल में ज़ख्म है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो जानू बैलेंस ख़त्म है। ❞
❝ जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Good Morning Quotes for Love in Hindi

❝ जवानी के दिन चमकीले हो गए, हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो, और उधर उनके हाथ पीले हो गए। ❞
❝ जब देखा उन्होंने अपनी तिरछी नजर से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला उनकी नजर ही तिरछी है,
तो वही खड़े खड़े बेहोश हो गए हम। ❞
❝ फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
खुद तो मैसेज करते नहीं,
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं। ❞
❝ सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
Funny Shayari For Friends

❝ मेरी ख़ुशी के लम्हें किस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था कि छापा पड़ गया। ❞
❝ बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो। ❞
❝ ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं। ❞
❝ न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता। ❞
Jokes Shayari in Hindi | Funny Romantic Shayari | Funny Attitude Shayari

❝ जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़,
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया। ❞
❝ यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना। ❞
❝ मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई। ❞
❝ मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- प्रपोज करने की शायरी

❝ दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने होती है
कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने। ❞
❝ आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये। ❞
❝ कभी कभी लेट कर मैं सोचता हूँ फ़राज़,
अगर बैठ के सोचूंगा तो क्या उखाड़ लूँगा। ❞
❝ जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं। ❞
Funny Shayari Image for Girl

❝ कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है,
पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है। ❞
❝ अब तो बेगैरतें इस कदर बढ़ गईं हैं फ़राज़,
शेर किसी और का होता है नाम मेरा ठोंक देते हैं। ❞
❝ काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता। ❞
❝ हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,
बूंदियां मिलती गयीं रायता बनता गया। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
Funny Friendship Shayari 2022

❝ इस कब्र में भी हमको सुकून नसीब नहीं फ़राज़,
रोज फ़रिश्ते आ के कहते हैं एक नया शेर हो जाये। ❞
❝ इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके, आज भाई आये हुए हैं। ❞
❝ ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं। ❞
❝ हमारी जिंदगी तो अंधेरों में गुजरती है फ़राज़,
वो और लोग हैं जो इन्वर्टर लगा लेते हैं। ❞

❝ तुझसे कैसे नजर मिलाएं दिलबर जानी,
तेरी दाई आँख कानी मेरी बाईं आँख कानी। ❞
❝ सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो। ❞
❝ एक बूँद से कभी सागर नहीं बनता,
रात दिन रोने से मुक़द्दर नहीं बनता,
पटाना है तो पूरा गर्ल्स-होस्टल पटाओ,
एक लड़की पटाने कर कोई सिकंदर नहीं बनता। ❞
❝ ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है,
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- दोस्ती स्टेटस शायरी
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Funny Shayari for Friends in Hindi, Girl Funny Dosti Shayari for Best Friend Pic for WhatsApp status images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।