Read Here Best Funny Shayari on Love in hindi | Desi Funny Shayari in Hindi, फनी शायरी, Funny Shayari on Dosti for Girls in Hindi For WhatsApp -2022
Funny Shayari on Love in hindi & Desi Funny Shayari in Hindi (2022)

❝ मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी। ❞
❝ जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो,
और उधर उनके हाथ पीले हो गए। ❞
❝ आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है। ❞
❝ चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना। ❞

❝ तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो। ❞
❝ काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड,
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह। ❞
❝ जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो। ❞
❝ इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है,
सोचते है हम भी करले इश्क,
पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Good Morning Status

❝ इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया। ❞
❝ सितारों में आप हवाओ में आप,
फिज़ाओ में आप बहारो में आप,
धूप में आप, छाओं में आप,
सच ही सुना है कि बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता। ❞
❝ उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है। ❞
❝ हम दिल फेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Good Night Status

❝ जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी। ❞
❝ ना रखो ज़रूरत सितारों की,
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की। ❞
❝ हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है,
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है। ❞
❝ जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे। ❞
Funny Shayari About Friends | Funny Shayari for Friends | Funny Shayari on Friends

❝ रख ले 2-4 बोतल कफ़न में,
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे। ❞
❝ ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है। ❞
❝ नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो। ❞
❝ मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Attitude Shayari

❝ खुशबु ने फूल को ख़ास बनाया,
फूल ने माली को ख़ास बनाया,
चाहत ने मोहब्बत को ख़ास बनाया,
और कमबख्त मोहब्बत ने कितनो को देवदास बनाया। ❞
❝ दिलों तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले तो मेरा काम आसान हो जाए। ❞
❝ किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाड़ु पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी। ❞
❝ लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
ये दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं फकीर की तरह। ❞

❝ समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे,
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है। ❞
❝ हीर रो-रो कर रांझे से कह रही ,
हाथ छोड़ कमीने, मेरी नाक बह रही। ❞
❝ लोग रोज नसें काटते हैं,
प्यार साबित करने के लिये,
पर कोई सूई भी नही चुभने देता,
रक्तदान करने के लिये। ❞
❝ रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन,
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Love Shayari

❝ आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी। ❞
❝ चेहरे पे है स्माइल आँखों में है tear,
Objects in convex mirror are
closer than they appear। ❞
❝ वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते,
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली। ❞
❝ तुम दूर सही मजबूर सही,
पर याद तुम्हारी आती है,
जब सांस वहां पर लेती हो,
तो बदबू यहाँ तक आती है। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Desi funny shayari on love, Kuch Funny Shayari About Best Friends, फनी शायरी, Funny Shayari on Dosti for Girls in Hindi With Images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।