Read Here Best Top Romantic Good Morning Love Messages & Good Morning Love Wishes For Girlfriend -2022i with images ( रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी ) Good Morning Status, Shayari, SMS for gf in Hindi language.
Romantic Good Morning Love Messages & Good Morning Love Wishes For Girlfriend (2022)

❝ सुबह की किरण बोली उठ देख क्या नज़ारा है ,
मैंने कहा रुक पहले SMS तो कर लून उस प्यार को,
जो सुबह से भी प्यारा है। ❞
“GOOD MORNING Dear love”
❝ वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए,
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए,
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह,
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए। ❞
गुड मॉर्निंग माय लव
❝ लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी,
गम का कही कोई काम ना हो,
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो। ❞
Good Morning Sweetheart
❝ कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात। ❞

❝ वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे। ❞
Have a Sweet Morning Sweetheart
❝ हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे। ❞
Very Good Morning My Love
❝ रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा। ❞
I love you My Love
❝ रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आप को छूकर हमारे पास आयी। ❞
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग डिअर
Read More:- Couple Good Morning Quotes in Hindi

❝ सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खुबसूरत नाम देना है। ❞
❝ कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं। ❞
Good Morning
❝ बाँहों में लेकर तुझ प्यार दूँ,
खुशियों से तुझ वॉर दूँ,
तेरी हर सुबह को भर दूँ मोहब्बत से,
और हर लम्हा प्यार का एहसास दूँ। ❞
Very Very Good Morning Dear
❝ नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा। ❞

❝ नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
खुले असमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा। ❞
❝ सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की सुबह कहना,
जब वो देखे तुजे बाहर आकर,
तो उनको मेरा गुड मोर्निंग कहना। ❞
❝ ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। ❞
❝ हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को,
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन,
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से,
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर,
प्यारी सी मुस्कान देना। ❞
Good Morning
Read More:- Good Morning Shayari in Hindi Love
Good Morning Status for gf in Hindi– गुड मॉर्निंग लव मैसेज

❝ सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे। ❞
सुप्रभात
❝ तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये। ❞
GOOD MORNING
❝ खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है। ❞
Good Morning
❝ चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है। ❞
Good Morning
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Romantic Good Morning Love Messages for Girlfriend in Hindi with images ( गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी ) Good Morning Status, Shayari, SMS for gf in Hindi language का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।