Read Here Best Cute Good Night Images in Hindi Shayari for Love, Romantic Sweet Good Night My Love Messages for ( Girlfriend, wife, Dosti, Friend ) -2022
Best Good Night Images in Hindi Shayari for Love -2022

❝ इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है..दही पूरी हाेती है,
बस कम्बख्त नींद पूरी नहीं होती है। ❞
⭐Good Night My Love⭐
ये भी जरूर पढ़ें:- धाकड़ शायरी
❝ रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे। ❞
⭐Good Night My Love⭐
Good Night Love Images in Hindi

❝ दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो। ❞
⭐Good Night My Love⭐
Cute Good Night Images in Hindi

❝ मुस्कान तेरे होटों से कभी जाए ना,
आँसूं तेरे पलकों पे कभी आये ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब ,
और जो पूरा ना हो वोह ख्वाब कभी आये ना। ❞
⭐Good Night My Love⭐
ये भी जरूर पढ़ें:-2 Line Proposal Sher Shayari SMS Images
❝ सितारों को आँखों में महफूज रखना,
बड़ी देर तक रात ही रात होगी,
मुसाफिर हैं हम, मुसाफिर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में,
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ जिस दिन सपनो में उनका दीदार हो जाता है,
उस रात सोना दुस्वार हो जाता है,
मरता हे कोई हम पर भी,
ये सोच कर अपने आप से प्यार हो जाता है। ❞
⭐Good Night My Love⭐

❝ हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते। ❞
⭐Good Night My Love⭐

❝ दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ निगाहो पे दस्तक देने को एक सपना आने वाला है,
खबर मिली है वो सपना सच होने वाला है,
हमने कहा है कि उनकी पलकों पे जाना क्योंकि,
हमारा प्यारा सा दोस्त अभी सोने वाला है। ❞
⭐Good Night My Love⭐
❝ आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती हैं,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
हर घडी आपका ही इंतज़ार करती हैं। ❞
⭐Good Night My Love⭐
ये भी जरूर पढ़ें:- Sacha Pyar Wali Shayari
❝ ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं। ❞
⭐Good Night My Love⭐
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Cute Good Night Images in Hindi Shayari for Love, Romantic Sweet Good Night My Love Messages for ( Girlfriend, wife, Dosti, Friend ) images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।