Read Here Best Guru Gobind Singh Jayanti Shayari, Wishes, Quotes lines in Hindi, गुरु गोविन्द सिंह जयंती, with images for WhatsApp, Facebook Status -2022
Table of Contents
Guru Gobind Singh Jayanti Shayari | Guru Gobind Singh Jayanti Status (2022)
Guru Gobind Singh Jayanti Status

❝ गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि,
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं। ❞
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
❝ खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी की,
350वीं जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। ❞
❝ वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी, घर-घर में खुशहाली। ❞
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां
❝ गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान सेसबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ,
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन्। ❞
❝ सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
ये भी जरूर पढ़ें:- प्रपोज करने की शायरी – Propose Shayari in Hindi
Guru Gobind Singh ji Lines in Punjabi

❝ राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। ❞
!! हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती…!!!
❝ सिखों के दसवें गुरु,
महान वीर एक आदर्श व्यक्तित्व,
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन। ❞
❝ तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी ना उतारे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं। ❞
❝ इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये। ❞
गुरु गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक बधाई।
❝ गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान सेसबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ,
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात,
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे,
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे। ❞
हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती
ये भी जरूर पढ़ें:- Guru Gobind Singh Jayanti Wishes in English
Guru Gobind Singh Jayanti Status

❝ राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। ❞
हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती
❝ जब आप अपने अन्दर बैठे अहंकार को मिटा देंगे
तभी आपको वास्तविक शांति की प्राप्त होगी। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ मैं उन ही लोगों को पसंद करता हूँ
जो हमेशा सच्चाई के राह पर चलते हैं। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ भगवान् ने हम सभी को जन्म दिया है
ताकि हम इस संसार में अच्छे कार्य करें और
समाज में फैली बुराई को दूर करें। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ इंसान से प्रेम करना ही,
ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ अपने द्वारा किये गए अच्छे कर्मों से ही आप
ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं.
और अच्छे कर्म करने वालों की ईश्वर सदैव सहायता करता है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
ये भी जरूर पढ़ें:- Pyar Me Dhoka Shayari Hindi ( प्यार में धोखा खाने की शायरी ) Images
गुरु गोविंद सिंह की वाणी

❝ मुझको सदा उसका सेवक ही मानो.
और इसमें किसी भी प्रकार का संदेह मत रखो। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ जब इंसान के पास सभी तरीके विफल हो जाएं,
तब ही हाथ में तलवार उठाना सही है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ निर्बल पर कभी अपनी तलवार चलाने के लिए उतावले मत होईये,
वरना विधाता आप का ही खून बहायेगा। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ हमेशा ही उसने अपने अनुयायियों को सुख दिया है
और हर समय उनकी सहायता की है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ हे प्रभु मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करे,
कि मैं कभी अच्छे कर्मों को करने में तनिक भी संकोच ना करूँ। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ ये मित्र पूरी तरह से संगठित हैं, और ये फिर से कभी अलग नहीं होंगे,
क्युकि उन्हें स्वयं सृजनकर्ता भगवान् ने एक-जुट किया है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
ये भी जरूर पढ़ें:- Aaj Ka Romantic Love Good Morning 2 Line Status
Guru Gobind Singh Quotes

❝ इंसान को सबसे वैभवशाली सुख और स्थायी शांति तब ही प्राप्त होती है,
जब कोई अपने भीतर बैठे स्वार्थ को पूरी तरह से समाप्त कर देता है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ हर कोई उस सच्चे गुरु की प्रशंसा और जयजयकार करे,
जो हमें भगवान की भक्ति के खजाने तक ले गया है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ भगवान के नाम के अलावा आपका कोई भी सच्चा मित्र नहीं है,
ईश्वर के सभी अनुयायी इसी का चिंतन करते हैं और इसी को देखते हैं। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ आपने ही इस सृष्टि की रचना की है,
आप ही सुख-दुःख के स्वामी हो। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ एक अज्ञानी व्यक्ति पूरी तरह से अंधा होता है,
क्युकि वह अज्ञानी व्यक्ति बहुमूल्य वस्तुओं की कद्र नहीं करता है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ मैं उस गुरु के लिए न्योछावर हूँ,
जो हमें भगवान के उपदेशों का स्मरण कराता है। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
❝ किसी की भी इंसान की चुगली-निंदा ना करे उससे बचे,
और किसी भी इंसान से ईर्ष्या करने के बजाय अपने कार्यो पर ध्यान दे। ❞
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Guru Gobind Singh ji Shayari Hindi, Guru Gobind Singh ji Lines in Punjabi, Guru Gobind Singh ji Status Punjabi, गुरु गोविंद सिंह की वाणी, Guru Gobind Singh Quotes, चिड़िया नाल बाज लड़ावा पूर्ण उद्धरण with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।