Guru Nanak Jayanti Wishes 2023: Shayari, Status with Images in Hindi

Guru Nanak Jayanti 2023: Happy Guru Nanak Shayari, Status, Wishes ( गुरु नानक देव जी फोटो वॉलपेपर ) with Images in Hindi for WhatsApp.


Happy Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi (2023)


गुरु नानक देव जी फोटो वॉलपेपर

❝ वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक,
हम बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ। ❞

!! गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं !!

❝ गुरू नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आआपको

ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा। ❞

!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरूनानक की कृपा है जिसके साथ में। ❞

❝ इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा,
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए। ❞
!! गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई !!

ये भी जरूर पढ़ें:- Khubsurat Good Morning Shayari

❝ सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत,
पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत। ❞

❝ गुरू नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे। ❞
!! गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Guru Nanak Jayanti 2023

Guru Nanak Jayanti

❝ सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ, मेरा जीवन संवर जाएँ। ❞

❝ वाहे गुरु का आशीष सदा मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी घर घर में ख़ुशहाली। ❞
!! हैप्पी गुरुनानक जयंती !!

❝ खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ सबका मालिक एक है सिर्फ़ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष है। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Sweet Good Night Images in Hindi

❝ वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी,
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी,
जब भी आये कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

Guru Nanak Jayanti Shayari

Guru Nanak Jayanti Shayari

❝ ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता है,
मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ़ इंसान आता है। ❞

❝ नानक नीच कहे विचार, वारेया ना जावाँ एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार, तू सदा सलामत निरंकार। ❞

❝ नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन। ❞
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई

❝ गुरू नानक मेरे जिन्दगी के हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो हमेशा आप राह दिखाना। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- दो प्यार करने वालों की शायरी

❝ गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

Guru Nanak Jaynti Slogan in Hindi

Guru Nanak Jaynti Slogan in Hindi

❝ नानक-नानक मैं हरदम करूँ, मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद, आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ, तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात,
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे, उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ कर ले बंदे वाहे गुरू की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति। ❞

❝ तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ सतनाम वाहे गुरु, गुरु पर्व की असीमित शुभकामनाएं,
आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Sad Shayari Status

❝ दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है। ❞
गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti Status Hindi

Guru Nanak Jayanti Status Hindi

❝ गुरु नानक जयंती की बधाईयाँ,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे। ❞

❝ नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई। ❞

❝ नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन,
पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई। ❞

❝ जिसे खुद पर विश्वास नहीं है वह,
कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता। ❞

❝ धन-धन्य से परिपूर्ण राज्यों के राजाओं की तुलना,
उस एक चींटी से नहीं की जा सकती,
जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है। ❞

❝ हम मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि हम वास्तव में जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है। ❞
!! श्री गुरु नानक देव !!

Read More:- सबसे बेस्ट दबंग दोस्ती स्टेटस -2023

❝ नानक मेरी हर सांस में,
नानक मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह,
मैं हूँ इसी आस में। ❞

Guru Nanak Ki Shayari, SMS in Hindi

Guru Nanak Ki Shayari, SMS in Hindi

❝ नानक नीच कहे विचार, बेरिया ना जाव एक बार,
जो टूड भावे सई भली कार, तू सदा सलामत,
निरंकार गुरु पूर्व डी लाख लाख वाड़ाई। ❞

❝ भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं,
वो सभी का निर्माणकर्ता है, और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है। ❞
!! श्री गुरु नानक देव !!

❝ धन गुरु नानक तेरा ही आसरा! धन गुरु नानक तू ही निरंकार,
धन गुरु नानक तेरी बड़ी कमाई सतगुरु गुरु नानक देव जी के,
आगमन जन्मदिवस पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ❞

❝ राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

❝ कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझा सकता,
पहले वह युवाओं भले वो युगों तक तर्क करता रहे। ❞
!! श्री गुरु नानक देव !!

❝ भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं,
वो सभी का निर्माणकर्ता है, और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है। ❞
!! श्री गुरु नानक देव !!

❝ नानक नाम जहाज है, जो जपे वो उतरे पार,
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार, वही तो है मेरा खेवनहार। ❞
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती !!


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Guru Nanak Shayari, Status, Wishes ( गुरु नानक देव जी फोटो वॉलपेपर ) with Images in Hindi for WhatsApp का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *