Best 21+ Happy New Year Shayari in Hindi with Images (2023)

Read Latest Best Happy New Year Shayari in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी, नए साल पर शायरी, Happy New Year Wishes images For Whatsapp Status -2023


Happy New Year Shayari in Hindi with Images, Massage (2023)


हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी

❝ इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो,
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो। ❞

❝ मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है। ❞

❝ बीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए। ❞
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

❝ हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये। ❞

❝ नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 51+ Best Propose Shayari in Hindi 


हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज

❝ आये नया साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला। ❞

❝ नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में। ❞
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा। ❞
Happy New Year Dear

❝ तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में। ❞
Happy New Year Dear

❝ सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!। ❞
Happy New Year

नए साल पर शायरी

नए साल पर शायरी

❝ तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है। ❞
Happy New Year My Love

❝ इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का,
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना। ❞
Happy New Year My Love

❝ इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले। ❞
Happy New Year My Love

❝ मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त अपनी तम्मना। ❞

❝ पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास,
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:-


New Year Shayari in Hindi

New Year Shayari in Hindi

❝ जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इकरार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो। ❞

❝ सबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल,
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। ❞

❝ नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल। ❞

❝ इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो। ❞

❝ अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन,
साल का सबसे अच्छा दिन हैं। ❞

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi

करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके। ❞

❝ नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर। ❞

❝ कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना। ❞

❝ हर साल आता है हर साल जाता है,
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है। ❞
Happy New Year

❝ गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना। ❞

Read More:


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Happy New Year Shayari in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी, नए साल पर शायरी, Happy New Year Wishes images For Whatsapp Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *