Read Here Propose Day Shayari in Hindi [2 Lines Love 2022] and Happy Propose Day Shayari ( प्रपोज करने की शायरी ) in Hindi for girlfriend and boyfriend with images and video status -2022
Propose Day Shayari in Hindi [2 Lines Love 2022]
Propose Day Hindi Shayari

❝ खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ। ❞
❝ तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते। ❞
❝ एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:-
- Best Happy Propose Day Wishes in Hindi with Images -2022
- Happy Propose Day Messages in English
- Best Missing Shayari ( याद शायरी ) in Hindi

❝ मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती,
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो,
वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती। ❞
❝ लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है। ❞
❝ तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
Read More: Top 31+ Best Happy Propose Day Status In Hindi With Images -2022
Propose Day Messages In Hindi

❝ इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता। ❞
❝ कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे। ❞
❝ ऐ मेरी जान – ए – गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू ?
सास रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- प्रपोज करने की शायरी

❝ तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं। ❞
❝ ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं। ❞
❝ ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा। ❞
Read More: –
- Happy Chocolate Day Status in Hindi with images -2022
- Best 51+ Happy Chocolate Day Shayari, Status, Wishes in Hindi -2022
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Propose shayari 2022- Happy Propose Day Shayari in Hindi, status, sms in Hindi प्रपोज करने वाली शायरी वीडियो, प्रपोज करने वाली शायरी फोटो डाउनलोड का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!