Read Here Best Happy Rose Day Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife & Best Friend and Two Line Shayari On Rose ( रोज डे शायरी फोटो ) , Rose Day Special Shayari ( रोज शायरी हिंदी ), Rose Day Par Shayari Pic, Rose Day Ki Shayari for or WhatsApp, Facebook, Instagram SMS -2023
Happy Rose Day Shayari in Hindi | रोज डे शायरी हिंदी (2023)

❝ दिल का गुलाब गुलाब से भी नाजुक होता है,
जनाब जो थोड़ी सी हरक़त से ही टूट जाता है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ गुलाब सी कोमलता है तेरे हाथों में,
उसकी महक बसी है तेरी साँसों में,
तू यूँ ही खिली रहे जन्म-जन्म,
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में। ❞
**Happy Rose Day**
❝ तेरा स्वभाव फूल जैसा और मेरा काँटो जैसा,
क्यूँ न हम दोनो मिलकर गुलाब हो जाये। ❞
**Happy Rose Day**
❝ कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ गुलाब तेरा आज भी किताबों में सहेज रखा है,
कल वो प्यार का इजहार था आज यादों का मसीहा है। ❞
**Happy Rose Day**
Read Here: Happy Rose Day Wishes in Hindi | Rose Day Special Lines -2023

❝ आज सोचा की आपको जवाब क्या दू,
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दू,
कोई और फूल हो तो मुझको नहीं मालूम,
जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या दू। ❞
**Happy Rose Day**
❝ काश तू , जो लिखे दे मुझे,
में भी गुलाब सा, महक जाऊ। ❞
**Happy Rose Day**
❝ इश्क में कोई दिल तोड़ जाता है,
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है,
जिन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूटकर भी दो दिलो को जोड़ जाता है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ गुलाब भेजा था उसने आख़िरी ख़त में,
गुलाब की खुशी में ख़त पढ़ना भूल गया। ❞
**Happy Rose Day**
❝ मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना। ❞
**Happy Rose Day**
Read Here: 7th Feb Happy Rose Day Status in Hindi with images -2023
Rose Day Shayari in Hindi for Best Friend

❝ पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
छोड़ भी नहीं सकता। ❞
**Happy Rose Day**
❝ सुनी तुम मुझे उम्र भर,
कोई गुलाब मत देना,
हमेशा मेरे गाल गुलाबी रहे,
ऐसा कुछ कह देना। ❞
**Happy Rose Day**
❝ सुनो ! जो फुर्सत मिले तो आना इक बार,
इश्क की कज़ा पर तेरी चाहत का गुलाब बाकी है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती। ❞
हैप्पी रोज डे।
❝ मुझे परखना है तो आना जरूर मैं तुम्हें मैदान में मिल जाऊंगा,
सुतीक्ष्ण काँटे बन डराते रहो मुझे मैं गुलाब बन खिल जाऊंगा। ❞
**Happy Rose Day**
Read Here: Top 31+ Best Happy Propose Day Status In Hindi With Images -2023
Two Line Shayari On Rose for Boyfriend

❝ जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ,
आप के बिना मैं रह नहीं सकता। ❞
**Happy Rose Day**
❝ एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़। ❞
**Happy Rose Day**
❝ तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत दूर हो, ख्वाब जैसी हो। ❞
**Happy Rose Day**
❝ अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो,
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फ़ेका नहीं मैंने। ❞
**Happy Rose Day**
Read Here: Propose shayari 2023 – Best Propose shayari, status, sms in Hindi
Rose Day Par Shayari images

❝ बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी। ❞
**Happy Rose Day**
❝ आज भी मिल जाते है,
उसके नाम के गुलाब मेरी डायरी में,
कहो , अपने प्यार की और क्या पहचान दूँ तुम्हें। ❞
**Happy Rose Day**
❝ आज से पावन Valentine Day सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के गुलाब 🌹 के फूलों का,
सुंदर लड़कियों को Chocolate के साथ दान दे,
कृपा जरूर आयेगी। ❞
**Happy Rose Day**
❝ खूशबू गुलाब की तो हर कोई पहचानता है,
लेकिन मै वो हूँ जो उसके कांटो के दर्द से भी वाकिफ है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी। ❞
**Happy Rose Day**
Rose Day Ki Shayari

❝ अब गुलाब के फूल तो मेरे जनाजे पे बरसेंगे,
उस पल के बाद तेरे नैना भी मुझे देखने को तरसेंगे। ❞
**Happy Rose Day**
❝ प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है। ❞
**Happy Rose Day**
❝ इंसानी फितरत ने इश्क को सरेआम कर दिया,
वर्ना इश्क़ तो आज भी किताबों के पन्नों को ढूँढता। ❞
**Happy Rose Day**
❝ आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ,
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल,
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ,
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां। ❞
**Happy Rose Day**
❝ किताब में रखा गुलाब भी सूखने लगा है,
लगता है कि अब ख्यालों में भी तेरा साथ छूटने लगा है। ❞
**Happy Rose Day**
Valentine’s Day Week List:-
7th February 2023 | |
8th Feb 2023 | |
9th Feb 2023 | |
10th Feb 2023 | |
11th Feb 2023 | |
12th Feb 2023 | |
13th Feb 2023 | |
14th Feb 2023 |
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Rose Day Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend , Rose Day Shayari in Hindi for Husband & Wife, Rose Day Shayari in Hindi for Best Friend, Two Line Shayari On Rose for Boyfriend , Rose Day Par Shayari images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।
उम्र जलवों में बसर हो ये ज़रूरी तो नही,
हर सब-ए-गम की सहर हो ये ज़रूरी तो नही।
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है,
तेरी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नही।।