Read Here Best Jai Mata Di Shayari ( जय माता दी शायरी, माँ दुर्गा स्टेटस ), Maa Durga Status, Quotes images, Navratri wishes, Message in Hindi Pic.
Table of Contents
Jai Mata Di Status, Shayari, Quotes, Message in Hindi
Jai Mata Di Shayari in Hindi -2022

❝ माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं। ❞
❝ माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है,
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे,
प्रेम से बोलो जय माता दी। ❞
❝ जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं। ❞
❝ माँ के दरबार जब भी जाना,
थोड़ा पूण्य भी कमाना,
गरीबों को दान देकर,
माँ का आशीर्वाद पाना। ❞
Happy Navratri
Jai Mata Di Navratri Shayari in Hindi

❝ माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है,
ईमानदारी के रास्तें पर चलू,
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना। ❞
हैप्पी नवरात्रि
❝ चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से। ❞
प्रेम से बोलो – जय माता दी
❝ जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी,
भक्तों – प्रेम से बोलो जय माता दी। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं,
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता,
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं। ❞
Jai Mata Di
माँ दुर्गा स्टेटस इन हिंदी

❝ माता के दरबार में जब जाते हैं,
सारे अरमान पूरे हो जाते हैं। ❞
जय माता दी
❝ नवरात्रि का त्यौहार जब भी आता हैं,
माँ की भक्ति में दिल डूब जाता हैं। ❞
शुभ नवरात्रि
❝ जरूरी नहीं किसी बड़े आदमी का साथ,
जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ। ❞
हैप्पी नवरात्रि
❝ माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी चरणों में जगह दो। ❞
Happy Navratri
❝ माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं। ❞
Shayari on Ma Durga
माँ भवानी स्टेटस इन हिंदी

❝ नौ रात्री जब आता हैं, खुशियाँ लाता हैं,
भक्त माँ के दर्शन पाता हैं, उसका जीवन तर जाता हैं। ❞
❝ माँ के दर पर जाना है, माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते, ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं। ❞
Happy Navratri
❝ नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं,
अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं। ❞
❝ माँ के दरबार में गाते हैं,
दुःख के बाद सुख आता हैं,
सबको बताते हैं। ❞
जय माता दी
❝ जब तक हृदय में “मैं” था,
तब तक माँ की भक्ति नजर नही आई,
जब हृदय में “माँ” समाई,
मेरी दुनिया में खुशिया ही खुशिया छाई। ❞
Maa Ki Mahima Shayari in Hindi

❝ भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,
उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं। ❞
❝ जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,
तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं। ❞
❝ माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ,
माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ। ❞
❝ परिवार का साथ,
सिर पर माँ दुर्गा का हाथ,
पूरे हो गये सारे अरमान। ❞
❝ जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ,
मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ। ❞
Sherawali Ke Hindi Shayari

❝ सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों के धुल,
आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल। ❞
प्रेम से बोलो जय माता दी
❝ माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका,
दुःखो से कभी न हो सामना,
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना। ❞
जय माँ दुर्गा | Jai Ma Durga
❝ खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो। ❞
हैप्पी नवरात्रि
❝ दुष्टों का करती हैं संघार,
माँ होकर शेर पर सवार,
बच नहीं पाता है कोई ददुष्ट
जब माँ दुर्गा करती है वार। ❞
जय माँ शेरावाली
Jai Mata Di Status in Hindi Text

❝ दुष्टों को शेर खा जाता हैं,
जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं। ❞
जय माँ शेरा वाली
❝ लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं। ❞
❝ इस नवरात्रि माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये, आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ माँ की भक्ति में शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है। ❞
Subh Navratri
❝ जो सच्चे हृदय से “जय माता दी” बोल दिया,
माँ दुर्गा ने उसके लिए खुशियों का खजाना खोल दिया। ❞
शुभ नवरात्री
Jai Mata Di hindi Quotes

❝ मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली। ❞
❝ प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो। ❞
Happy Navratri
❝ जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी । ❞
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।
❝ लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ। ❞
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2021
❝ माँ की भक्ति से मिलती हैं शक्ति,
शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं। ❞
प्रेम से बोलों जय माता दी.
Jai Mata Di in hindi Status

❝ माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम। ❞
❝ आज मेरे मन में बड़ा हर्ष हैं,
आज नवरात्रि का पर्व हैं। ❞
❝ सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं। ❞
❝ जब जब नौ रात्रि का त्यौहार आता हैं,
माँ का दरबार खूब जगमगाता हैं.
सबके मन को खूब भाता हैं। ❞
Happy Navratri
❝ माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी,
दुःखों को हर कर, करती है सारे मुराद पूरी। ❞
Jai Mata Di Status for Facebook

❝ पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं,
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं। ❞
❝ माता सबको सद्बुद्धि देना,
माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना। ❞
हैप्पी नवरात्री
❝ दुनिया कुछ देती हैं तो सुनाती हैं,
माँ इतना कुछ देकर भी चुप रह जाती हैं। ❞
बोलो जय माता दी
❝ अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा,
जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा। ❞
❝ माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे,
हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे। ❞
चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं
माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

❝ माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली,
ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली। ❞
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं
❝ शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली। ❞
जय माता दी
❝ माँ के दरबार में जब मैं जा रहा था,
तब गरीबों को भीख मांगते देखकर,
मेरे मन में एक प्रश्न आया,
क्यों इनको इतना कष्ट सहना पड़ता है,
फिर किसी ने बताया,
सबको अपने कर्मों का फल इसी,
दुनिया में भुगतना पड़ता हैं,
माँ के दरबार जो आ जाता हैं,
उसे क्षमादान मिल जाता हैं। ❞
❝ जीवन में जब दुःख छाता हैं,
चारों तरफ अँधेरा हो जाता हैं,
कोई अपना नजर नहीं आता हैं,
हर कोई गुरूर में आँखे दिखाता हैं,
दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती हैं,
जब बर्बाद ख़्वाबों का शहर हो जाता है,
तब माँ दुर्गा का दरबार नजर आता हैं। ❞
Best Wishes of Holy Navratri
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Jai Mata Di Shayari ( जय माता दी शायरी, माँ दुर्गा स्टेटस ), Maa Durga Status, Quotes images, Navratri wishes, Message in Hindi Pic का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।