दोस्तो प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत फिलिंग (feelings) हैं और आज हम आपके प्यार की फीलिंग्स को आपके प्यार ( जैसे आप प्यार करते है। ) तक पहुंचाने का जरिया लेकर आये हैं. न्यू लव शायरी ( New Love Shayari) या ये बोले ट्रू लव शायरी स्टैटस ( True Love Status Shayari) के माध्यम से अपने अपने प्यार को बयां कर सकते हैं। यहां पर आपको बेहतरीन लव शायरी हिन्दी में ( Best Love Shayari In Hindi) में मिलेगी तो चलिए चलते है हिन्दी लव शायरी ( Love Hindi Shayari) की तरफ।
New Love shayari in Hindi

❝ ये मोहब्बत 💗 है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून 😎 भी उसी,
की बाहों 🤗 में मिलता है। ❞
❝ जब किसी की रूह 😚 में उतर जाता है मोहब्बत 💞 का समंदर,
तब लोग जिंदा 😘 तो होते हैं लेकिन किसी और के 🥰 अंदर। ❞
❝ मेरी आंखों 👀 के ख्वाब, दिल के अरमान 🥰 हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो 😘 तुम,
मैं जमीन हूं अगर मेरे आसमान 🤗 हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा 💝 जहान हो तुम। ❞
❝ एक उमर बीत चली है तुझे चाहते 😊 हुए,
तू आज भी बेखबर है कल 😎 की तरह। ❞
❝ इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है। ❞
❝ तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है! ❞
❝ तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो। ❞
❝ मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है,
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है,
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है। ❞
❝ सुबह में देखूं शाम में देखूं,
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं,
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं,
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ। ❞
❝ छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे। ❞
Read More:- Good Morning Shayari Zindagi
Hindi Love Shayari

❝ मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤❞
❝ मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम,
मेरे जीने का एहसास हो तुम,
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम,
I LOVE YOU. ❞
❝ अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ। ❞
❝ मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो । ❞
❝ ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं। ❞
❝ मैं चाहूँ भी तो वो अल्फ़ाज़ न लिख पाऊँ,
जिसमे बयान हो जाये की कितनी मोहब्बत है तुमसे। ❞
❝ मुसाफर इश्क़ का हूं मैं, मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं, अगर तेरी इजाज़त है। ❞
❝ कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता। ❞
❝ अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है। ❞
❝ हाथ पकड़ा और तुझे सीने से लगाया,
इतना काफी है या फिर सारा ख्वाब सुनाऊँ। ❞
Latest Love Shayari for love 2022

❝ हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का। ❞
❝ आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे,
अपना बना लेना चाहता हूँ! ❞
❝ कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है। ❞
❝ वैसे कुछ खास लफ्ज नहीं होते मेरे पास,
पर जब उसकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्जो मे भी,
प्यार की मिठास आ जाती है! ❞
❝ मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम। ❞
❝ हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई! ❞
❝ होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते। ❞
❝ आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है! ❞
❝ क्या क्या तेरे नाम लिखूं,
दिल लिखूं की जान लिखूं,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं। ❞
❝ तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो! ❞
❝ बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें। ❞
❝ नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं! ❞
❝ वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी.!❤️ ❞
❝ जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता! ❞
Read More:- Sweet Good Night Messages in Hindi
लव शायरी हिंदी में

❝ तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है। ❞
❝ बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है! ❞
❝ चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम। ❞
❝ मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ! ❞
❝ मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना। ❞
❝ मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगा! ❞
❝ जहां से तेरा दिल चाहे,
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले,
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा। ❞
❝ हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे। ❞
❝ मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम। ❞
❝ हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है। ❞
❝ तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है। ❞
True Love Status Shayari

❝ तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है,
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है,
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे,
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है। ❞
❝ तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है। ❞
❝ मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता। ❞
❝ लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है। ❞
❝ मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं। ❞
❝ बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी। ❞
❝ जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है। ❞
❝ हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही। ❞
❝ नज़ाकत तुम में है, इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है, कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां, जो कुछ भी है, तुम में है। ❞
❝ दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं। ❞
❝ शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में तो कभी आंखों के पानी में। ❞
Best Love Quotes shayari in Hindi

❝ आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो। ❞
❝ वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे। ❞
❝ इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है। ❞
❝ तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ,
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ,
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को,
पर इस जहाँ के रश्मो रिवाज कैसे भुला दूँ। ❞
❝ तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं,
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता। ❞
❝ चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे। ❞
❝ एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए,
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए। ❞
❝ दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा। ❞
❝ हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंग,
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया,
जाता है, महसूस किया जाता है। ❞
❝ आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं। ❞