दोस्तों यहां आपको लव शायरी फॉर लवर हिन्दी में ( Love Wali Hindi Shayari for lovers ) अर्थात प्यार वाली शायरी ( Love wali shayari ) मिलेगी. हमारे द्वारा दी गयी लव शायरी ईन हिन्दी ( Love New shayari in Hindi) को पढने के बाद आपने पार्टनर का प्यार आपके लिए और ज्यादा बढ़ जाएगा. आप भी इन्जॉय करो ( Lovely shayari in Hindi ) को पढ़कर और अपने प्यार को भी रोमान्टिक लव शायरी ( Love Romantic Shayari ) भेजिए.
Love Wali Shayari

❝ अपनी बाहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो। ❞
❝ पहले कभी ये यादें ये तनहाई ना थी,
कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी,
जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें,
वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी। ❞
❝ आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम। ❞
😘😘❤️❤️🌹🌹🌹
❝ आज फिर पल खूबसूरत है,
दिल में बस तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे दुनिया हमें कोई गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है। ❞
❝ ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है। ❞
❝ रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में,
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो। ❞
❝ सिर्फ चाहने से मुलाकात नहीं होती,
सूरज के साथ रात नहीं होती.
हम जिसे चाहते है, जान से भी ज्यादा,
सामने होते हुए भी बात नहीं होती। ❞
❝ कोई शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
कोई शाम आती है तुम्हारी याद देकर,
हमे तो इंतजार है उस शाम का जो आये तुम्हे साथ लेकर। ❞
❝ हर नज़र मुझे एक कशिश होती है,
हर दिल मॆ एक चाहत होती है,
मुमकीन नही हर एक के लिये ताज महल बनाना,
पर हर दिल मुझे एक मुमताज रहती है। ❞
❝ तुम्हारी यादो की महक इन हवाओ मॆ है,
प्यार ही प्यार बिखरा इन फिजाओ मॆ है,
ऎसा न कि दुरीया दर्द बन जायॆ,
अब तो आप कॆ आनॆ का इंतजार इन निगाहों को है। ❞
Read More:- बेहतरीन धाकड़ शायरी
Love Pyar Shayari in Hindi

❝ लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी,
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते। ❞
❤️❤️❤️❤️💯
❝ अजनबी बनकर आए थे वो,
जाने कब मेरी पहचान बन गए,
कहां कोई रिश्ता था उनसे,
देखते ही देखते मेरी जान बन गए। ❞
❝ प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम,
जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम। ❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ जिंदगी की राह में मिले होंगे, हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगी भर ना भुला पाओगे वो मुलाकात हूं मै ! ❞
😊💞💞❤️❤️
❝ मैने तुझको ही चाहा हैं,
तू ही मेरा पहला प्यार है,
मेरे दिल की तू ही धड़कन,
तेरा ही मुझको इंतजार है। ❞
❝ इन सांसों को तेरी ज़रुरत का एहसास है,
इन लवों को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है। ❞
❝ उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था,
वही चेहरा वही लिबास था,
कैसे यारों उनको बेवफा कह दु,
आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था। ❞
❝ तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है। ❞
❝ हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मिट जाने की। ❞
❝ तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए,
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम। ❞
Lovely Shayari in Hindi

❝ तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं। ❞
❝ ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क़ का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना। ❞
❝ प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए। ❞
❝ हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है। ❞
❝ कुछ प्रेम ऐसा भी होता है, हाथ में हाथ नही होते,
पर आत्म से आत्म बंधी होती है। ❞
❝ तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है! ❞
❝ चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए। ❞
❝ दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे। ❞
❝ तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है! ❞
❝ न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे! ❞
Read More:- Bewafa SMS in Hindi for Girlfriend
शायरी लव रोमांटिक

❝ बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं। ❞
❝ हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को इक चाँद दिखा दिया आपने.
हमॆ ज़िंदगी दि किसी और नॆ,
पर प्यार इतना दॆखकर जीना सिखा दिया आपने। ❞
❝ मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम। ❞
❝ कितना भी मिलो, मन नही भरता,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की तरह लगते हो तुम। ❞
❝ ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी,
मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी,
मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं,
और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी। ❞
❝ मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️❞
❝ न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी। ❞
❝ हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं। ❞
❝ तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और,
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है। ❞
❝ कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम! ❞
Read More:- Best Swami Vivekananda Quotes in hindi
LOVE SHYARY FOR YOUR LOVE IN HINDI

❝ हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है। ❞
❝ यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले। ❞
❝ लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है। ❞
😊❤️💯🌹💞
❝ शाम के बाद मिलती है रात,
हर बात में समाई हुई है तेरी याद,
बहुत तनहा होती ये जिंदगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ। ❞
❝ कितनी मोहब्ब्त है तुमसे, ये कहना नही आता🤗,
बस इतना जानते है कि तुम्हारे, बिना अब जिया नही जाता। ❞
❤️🙈🌹🌹💯
❝ बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही। ❞
❝ रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम,
कहते हैं तू चाहत है मेरी।❤️ ❞
❝ हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर दिल में छुपा एक एहसास है,
आप से प्यार युही नही किया हमने,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है। ❞
❝ कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है। ❞
❝ ये आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम,
ना तमन्ना की किसी को रुलाए हम,
पर दुआ है रब से इतनी की,
जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम। ❞