Best 501+ Love Shayari ! लव शायरी ! Love Shayari in Hindi ( 2022 )

प्यार की शायरी के दीवानों आज हम आपके लिए लेकर आये फेमस लव शायरी ( famous Love Shayari Status) या ये बोले खतरनाक लव स्टोरी शायरी। दोस्तो जीत लो जिससे आप चाहते है उसका दिल हमारी हमारी गजब लव शायरी भेजकर और आपकी इस शायरी की किताब ( Shayari Book) में सेड लव शायरी या प्यार में दर्द की शायरी हिन्दी मे ( Love Sad Shayari in Hindi) भी सम्मलित हैं।

Famous Love Shayari

Famous Love Shayari

❝ कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।🌹 ❞

❝ परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है । ❞

❝ जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है ।🌹❞

❝ लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम। ❞

❝ ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे! ❞

❝ वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे! ❞
😘❤️❤️🌹🌹💯

❝ बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं। ❞
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

❝ कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है। ❞
😊💞❤️🌹🌹

❝ तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों। ❞
😊❤️❤️🌹🌹

❝ हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए। ❞
❣️❤️💯🌹🌹🌹

Read More:- Sweet Couple Shayari 

love sad shayari

love shayari, sad

❝ गुनाह अगर इश्क है तो कोई हर्ज नहीं!
वो इंसान ही क्या जो एक खता ना करे! ❞

❝ मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। ❞

❝ क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी,
दिल को जलाती है ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते हैं ना सह पाते हैं,
ना जाने तकदीर में लिखी ये आशिकी है कैसी।❞

❝ तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नीद आती है तो आंखे रूठ जाती हैं। ❞

❝ उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है। ❞

❝ छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं,
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और,
अपना मानते भी नहीं! ❞

❝ मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है। ❞
😊❤️❤️❤️🌹🌹

❝ कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही दिल में तो है। ❞
😘❤️🌹💕💞

❝ सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही। ❞
😊💯🌹🌹❤️

❝ मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है,
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं,
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं!❤️🌹❞

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

❝ जन्नत की सैर करा देता है इश्क़,
हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क़,
बात मान लो मेरी करलो मोहब्बत,
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क़। ❞

❝ दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम से बालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालो में। ❞

❝ जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ,
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ। ❞

❝ दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता,
नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।❞

❝ रात गुमसूँ है मगर चैन खामोश नही,
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही। ❞

❝ खुदा की रहमत में, अर्जियां नही चलतीं,
दिलों के खेल में, खुदगर्जियां नही चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो, ये जान लीजिए हुजूर,
इश्क़ की राह में, मनमर्जियां नही चलतीं! ❞

❝ बहुत खूबसूरत है उनके इंतजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं! ❞

❝ निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये,
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले_आम हो जाये। ❞

❝ कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए,
प्यार तो ऐसा करो कि,
दोनो तड़पे एक दूसरे के पास आने के लिए । ❞

❝ किसी न किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है। ❞

Read More:- Sacha Pyar Wali Shayari

गजब लव शायरी

गजब लव शायरी

❝ मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है तुमसे ये बेखबर,
बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते हैं। ❞
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

❝ जी भर के देखूं तुझे अगर तुझको गवारा हो,
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो ना जमाने कि परवा,
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो। ❞
❤️❤️❤️🌹🌹

❝ आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,
साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं,
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं। ❞
❤️❤️🌹🌹💯

❝ प्यास को एक कतरा पानी काफी है,
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है,
डूबने को समंदर में जाएं कहां,
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है। ❞
❤️❤️🌹🌹💯

❝ मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है। ❞
😘❤️💯🌹🌹

❝ अपने हाथों से यूं चेहरे को छुपाते क्यों हो,
मुझ से शर्माते हो तो सामाने आते क्यों हो,
तुम कभी मेरी तरह कर भी लो इक़रार-ए-वफ़ा,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो। ❞

❝ नजरे करम मुझ पर इतना ना कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना ना पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊं।❞

❝ हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आँखों को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ इतना,
कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है! ❞

❝ वो आँखों से यूँ शरारत करते हैं,
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं,
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं,
और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं। ❞

❝ वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो! ❞

Read More:- सुपर हिट लव शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari Status Hindi

Sad Love Shayari Hindi

❝ तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें,
कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नजरों से,
कि दिल बेईमान होता है। ❞

❝ तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे। ❞

❝ गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से। ❞

❝ कह दो अपनी यादों से की,
हमें यूं ना तड़पाया करें,
हमेशा चली आती हैं अकेले ही,
कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें। ❞

❝ उसकी याद हमे बेचैन बना जाती है,
हर जगह हमे उसकी सूरत नजर आती है,
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने,
नीद भी आती है तो आंखे बुरा मान जाती हैं। ❞

❝ सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,
मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,
क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे। ❞

❝ तड़पकर देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो पता कैसे चलेगा की प्यार क्या होता है! ❞

❝ आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते। ❞
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

❝ दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना,
इस दिल की पहली और,
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो। ❞
❤️❤️🌹💌💌

❝ मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है। ❞
❤️❤️🌹🌹💌

❝ जिंदगी के हर मोड़ पे मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना ! ❞
😊💞💞🌹🌹

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *