दोस्तों प्यार तो सभी करते हैं लेकिन कभी-कभी प्यार को बयां करने के लिए लिए शब्द कम पड़ जाते हैं लेकिन हम आपके के लिए लेकर आये हैं इश्क मोहब्बत लव शायरी ( ishq Mohabbat Love Shayari ) या ये बोले कपल लव शायरी ( Couple Love Shayari ) आप अपने प्यार को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिये लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड ( Love shayari For boyfriend) या लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड ( Love Shayari for Girlfriend ) का प्रयोग कर सकते हैं
Ishq Mohabbat Love Shayari

❝ मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई। ❞
❝ बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।❤️ ❞
❝ बदलते नही जज्बात मेरे रोजाना तारीखों की तरह!
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है। ❞
❝ दुआ भी तुम मन्नत भी तुम,
दिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुम,
कैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जब,
मेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम। ❞
❝ दोस्त भी तू प्यार भी तू,
एक भी तू हजार भी तू,
गुस्सा भी तू माफी भी तू,
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू। ❞
❝ ऐ खुदा! नजरों को कुछ ऐसी खुदाई दे,
जिधर देखूं उधर वो ही वो दिखाई दे,
कर दे कुछ ऐसी मेहरबानियां आज हवाओं में,
उनको पुकारूं और बस उनको ही सुनाई दे ! ❤️ ❞
❝ छू लूं तुझे या तुझमें ही बस जाऊं,
लब्ज़ लिखूं या खामोश हो जाऊं,
करूं इश्क या करूं मोहब्बत,
थोड़ा सा तो दिखा प्यार,
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊं। ❞
❝ सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो,
तेरा दिल मुझसे जुड़कर मुझमें आया हो,
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ,
तुझसे जुदा कभी ना मेरा साया हो। ❞
❝ तेरी उल्फत कभी नाकाम न होने देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले,
तेरी जिंदगी में कभी शाम न होने देंगे।❞
❝ जो कोई सोच भी न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नई सुबह लाए वो रात हैं हम,
अक्सर लोग रिश्ते बनाकर छोड़ दिया करते हैं,
जो ज़िंदगी भर साथ निभाए वो साथ हैं हम। ❞
Read More:- Best Love Shayari in Hindi
Love Shayari for Boyfriend

❝ मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना मत कभी हमसे… क्योंकि,
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है। ❞
☺️☺️❤️❤️🌹
❝ एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का एहसास हो तुम..!!❞
😊💞🌹❤️💯
❝ कितना प्यार है तुमसे ये जान लो,
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो,
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब चाहे मांग लो !! ❞
😊😊❤️❤️🌹
❝ परछाई बन कर जिंदगी भर,
तेरे साथ चलने का इरादा है,
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें,
तेरे साथ जीने का वादा है। ❞
😊❤️❤️🌹🌹💌
❝ गवाही ना मांग मुझसे की मै मोहब्बत में तुझे कितना चाहती हूं,
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं। ❞
❤️❤️🌹💞💞
❝ आती है जब याद तेरी तो, तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही, हम सो जाते हैं। ❞
😴💞💞🌹🌹💯
❝ इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल। ❞
❤️❤️🌹🌹😊
❝ मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया। ❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा। ❞
❤️❤️☺️🌹💯
❝ पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही,
चेहरा नजर आता है। ❞
😊❤️❤️🌹🌹
Love Shayari for GF

❝ तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फक्र है, मुझे इस बात पर की,
हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है।❞
❝ ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पर मरता हूं,
वो एक “भोली सी” लड़की है जिसे मै मोहब्बत करता हूं!! ❞
😊😊💞💞🌹
❝ बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List,
पहली भी तुम और आख़री भी तुम !😍❤️❞
❝ ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची खबर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो। ❞
❝ मेरे बस में अगर होता हटा कर चांद तारों को,
मैं नीले आसमां पर तेरी आंखें बना देता। ❞
❝ इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नही हूं अब बस तू ही तू बसी है। ❞
❝ कभी सोचा ना था कि किसी से,
इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिन,
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा। ❞
🥰💞💞💕💕🌹
❝ तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये तुम्हें बता पाना मुश्किल है। ❞
❣️❣️🌹🌹💯💯
❝ ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश। ❞
❝ उदास हूं पर तुझसे नाराज़ नही,
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नही,
झूठ कहूं तो सबकुछ है मेरे पास,
और सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ नही है खास ।❞
❤️❤️❤️🌹🌹🌹
❝ अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा,
तुम्हारे साथ जिंदगी भर चलूंगा,
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नो की तरह,
तुमसे जुड़कर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा।❞
Couple Love Shayari

❝ इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं,
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है ।❤️ ❞
❝ मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते, तो हम भी इतने दीवाने ना होते ! ❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि,
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए। ❞
❤️❤️😊😊🌹
❝ मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ प्यार जो करता है,
उनका दिल💓 भी अजीब होता है,
यार👩❤️💋👨 जैसा भी हो,
खुदा👆 से भी अज़ीज़ होता है! ❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ जिंदगी सुंदर पर जीना नही आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही तुम्हारे बिना, जीना नही आता। ❞
❤️❤️🌹🌹💯💯
❝ तुम्हारे दिल में कैद है… हमारी धड़कने,
धड़कते रहना वरना मर… जायेंगें हम! ❞
❝ कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाहिश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको। ❞
😊😊❤️❤️🌹🌹
❝ तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी,
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी। ❞
❝ तेरी मोहब्बत में एक बात सिखी हैं,
तेरे बिना मेरी पुरी जिंदगी फिकी है ! ❞
Read More:- Funny Shayari in Hindi for Girlfriend 2022
Love Shayari for Facebook

❝ मोहब्बत सूरत से नही होती,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है ! ❞
❤️❤️❤️🙈🌹💯
❝ यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम,
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम,
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम। ❞
🙃💞💯🌹❤️💕
❝ कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है, क्योंकि,
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर,
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे,
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं ! ❞
❤️❤️💯🌹💞💞
❝ तुमसे मिलने का मन कर रहा है,
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी,
आंखो को चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी। ❞
❣️❣️❣️🌹🌹
❝ जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं आप। ❞
💞💞🌹🌹❤️💯
❝ माना कि जायज नहीं इश्क तुमसे बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना। ❞
❝ कुछ प्यार कहते हैं कुछ आशिकी कहते हैं,
तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिससे हम मोहब्बत करते हैं,
हम उसे अपनी जिंदगी कहते हैं ! ❞
❝ यूं पलके बिछाकर तेरा इंतज़ार करते हैं,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं। ❞
❝ मै तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू,
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम.!😍 ❞
❝ खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे। ❞
😊❤️🌹💕💞💯