दोस्तों यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम लव शायरी ( Instagram Love Shayari ) या ये बोले दुनिया की सबसे 10 बेहतरीन लव शायरी ( Top 10 Love Shayari) के साथ-साथ ब्यूटीफुल हिन्दी लव शायरी ( Beautiful Hindi Love Shayari ) या भंडार है जिससे पढने के बाद आपका पार्टनर आपका दीवाना हो जाएगा, स्थित को ध्यान मे रखते हुए हमने इस जगहें कुछ लव सैड शायरी ( Love Sad shayari) और ( True Love One Side Shayari) को भी सम्मिलित किया हैं।
Instagram Love Shayari

❝ फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है। ❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ हद से ज्यादा करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हे अपना बनाने को जी करता है। ❞
❤️❤️🌹🌹💯💯
❝ कहने को बहुत कुछ बाकी है,
तेरे साथ जिंदगी जीना बाक़ी है,
खुद को खो के पाया है तुझे,
यही बात तुझे समझाना बाकी है ।❞
❤️❤️🌹🌹💯
❝ दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश्क़ बेपनाह हो गया। ❞
❝ तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए। ❞
❝ हम दोनों दूर हैं पर प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें, रिश्ता हमने तोड़ा नही है। ❞
❤️☺️🌹🌹🌹💞💞
❝ ना कभी बदले ये लम्हा,
ना कभी बदले यह ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही एक दूसरे के रहें,
जैसे तुम चाहत मेरी और मैं जिंदगी तुम्हारी। ❞
❝ हर रोज बहक जाते हैं कदम, तेरे पास आने के लिए,
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी हैं,
तुझको पाने के लिए ! ❞
❝ मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा,
जिधर वो शख़्स रहता है, मुझे ऐ दिल! उधर ले जा। ❞
❝ कुछ ना किया मगर वो दर्द बेहिसाब दे गये.!!
देखो ना… मुझ अनपढ़ को, मोहब्बत की किताब दे गये !! ❞
Read More:- Mohabbat Funny Shayari in Hindi
Top 10 Love Shayari

❝ तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है! ❞
❝ दिल करता है की लिपट जाऊं रूह बनकर तेरे जिस्म से,
की जब तू मुझसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाये। ❞
❝ इंतजार रहता है तुम्हारा, कभी सबब से तो कभी बेसबरी से,
किरायेदार नही हैं हम, हिस्सेदार हैं तुम्हारी मोहब्बत के। ❞
❝ प्रेम के सौदे में हम भी बाजी लगा आए,
जीता तो कुछ भी नही ऊपर से दिल हार आए। ❞
❝ कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है। ❞
❝ दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उमर भर के लिए मेरी नजर में रहो। ❞
❝ एक ही बात जमाने की किताबों में नही,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नही। ❞
❝ अधूरा होकर भी पूरा सा लगता है,
तेरी रूह से हुआ इश्क हमे मुकम्मल सा लगता है ! ❞
❝ तमाम उम्र दिल को एक उसी से प्यार रहा,
इंतजार…इंतजार…सिर्फ इंतजार रहा ! ❞
❝ उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम,
वो तकदीर में नही है, फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम! ❞
Beautiful Hindi Love Shayari

❝ ये मत पूछो कि इश्क़ में क्या रखा है,
इश्क आग है जिसने सबके दिलों को जला रखा है! ❞
❝ कुछ दुआ रही कुछ मोहब्बत रही कुछ इबादत सी हो गई,
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी उनकी अमानत सी हो गई। ❞
❝ कभी यूं भी आओ मेरे करीब तुम,
मेरा इश्क़ मुझे खुदा लगे।
मेरी रूह में तुम उतरो जरा,
मुझे अपना भी कुछ पता लगे।
कैद हो जाऊं ऐसे तेरी बाहों में,
इस तरह ना रात की खबर,
ना दिन का पता लगे।। ❞
❝ भरम रख लो मोहब्बत का, वफा की शाम बन जाओ,
हमारी जान ले लो तुम या, हमारी जान बन जाओ। ❞
❝ तेरी यादों के सहारे हम दिन गुजारते हैं,
रातों को जागकर तेरी तस्वीर निहारते हैं। ❞
❝ जो जीने की वजह है वो इश्क है तेरा,
जो जीने नही देता वो भी इश्क है तेरा। ❞
❝ ना कोई जंजीर है ना कोई डोर,
ना जाने क्यूं फिर भी खिंचा चला आता हूं तेरी ओर। ❞
❝ तुझे चाहने की सजा मुझे कितनी भी मिले,
फिर भी दुआ है खुदा से की तेरा साथ उम्र भर मिले। ❞
❝ अपने सीने से लगाकर मेरे गम दूर कर दे,
तुझसे जुदा ना हो पाऊं इतना मजबूर कर दे,
मेरी नस नस में बस जाए प्यार तेरा,
किसी को ना देखूं,
तू अपने दीदार के नशे में मुझे चूर कर दे !❞
❝ तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूं,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं। ❞
लव सैड शायरी

❝ ले चल कहीं दूर मुझको,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको,
फिर चाहे कोई सवेरा ना हो। ❞
❝ वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी,
वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी। ❞
❝ Kisi Ko Isq Ki Achhayi Ne Maar Dala,
Kisi Ko Isq Ki Gahrai Ne Maar Dala,
Karke Isq Koi Na Bacha,
Jo Bach Gaya Use Tanhayi Ne Maar Dala. ❞
❝ किसी के दीदार को तरसता है,
किसी के इंतजार में तड़पता है,
ये दिल भी क्या अजीब चीज है,
जो होता है खुद का, मगर,
किसी और के लिए धड़कता है। ❞
❝ दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।❞
❝ Ye ishq bhi Nasha-e-Sharab jaisa hain,
Kare to Marr jaye, chode to kidhar jaye. ❞
❝ खामोशियां बोल देती हैं. जिनकी बातें नही होती,
इश्क उनका भी कायम रहता है, जिनकी मुलाकातें नही होतीं ! ❞
❝ उसने कहा मोहब्बत का सागर बहुत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया कि डूबने वाले सोचा नही करते। ❞
❝ मोहब्बत का भी एक वसूल होता है,
वो जो है, जैसा है, कुबूल होता है। ❞
❝ दूर सही मजबूर सही,
पर याद तुम्हारी आती है,
तुम नाम वहां से लेते हो,
आवाज हमारे दिल तक आती है! ❞
Read More:- Best Desi funny shayari on love
True Love One Side Shayari

❝ अपनी जिंदगी के अलग ही वसूल हैं,
तेरी खातिर तो काँटे भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाए हुए फूल हैं। ❞
❝ बादशाह थे हम अपने मिजाज के,
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फकीर बना दिया। ❞
❝ दिल समंदर से भी गहरा होता है,
फिर कोई क्यों नही समाया इसमें ‘तेरे सिवा’। ❞
❝ मुकम्मल छोड़ दो या सिर्फ मेरे हो जाओ,
हमे अच्छा नहीं लगता कभी खोना कभी पाना। ❞
❝ तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे ! ❞
❝ किसी आशिक ने क्या खूब कहा है,
खामोशी को याद कर लेना,
अपने दिल को बेकरार कर लेना,
जिंदगी का असली दर्द लेना हो तो,
किसी से बेपनाह प्यार कर लेना। ❞
❝ इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है,
तो इतनी कसमें क्यों हैं,
काश कोई बता दे हमें ये राज,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है। ❞
❝ मोहब्बत पाने की तमन्ना में कभी कभी,
जिंदगी खिलौना बनकर रह जाती है,
जिन्हें हम अपने दिल में बसाना चाहते हैं,
वही सूरत सिर्फ यादें बनकर रह जाती है। ❞
❝ नजरों से नजरों का टकराव होता है,
हर मोड़ पर किसी का इंतजार होता है,
दिल रोता है जख्म हंसते हैं,
इसी का नाम प्यार होता है। ❞
❝ वो था, वो है और वो ही रहेगा, जब दिल एक है तो,
दिल में रहने वाला भी एक ही रहेगा। ❞