Best 501+ Love Shayari ! लव शायरी ! Love Shayari in Hindi ( 2022 )

हेल्लो मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों पेश करते हैं आपके लिए लव शायरी मैसेज ( Love Shayari Massage) और साथ में ही दुनिया के सबसे बेहतरीन लव शायरी स्टैटस हिन्दी में ( Hindi Love Shayari Status) अपने दिल की गहराईयों से लव शायरी ( Love Shayari) आपके अपने जीवनसाथी के लिए लव शायरी टेक्स्ट हिन्दी मे ( Love Shayari in Hindi text) शेयर करो अपने जीवनसाथी के साथ और पालो अपने प्यार का Text Love Shayari with Emoji के साथ अगर आपको अपना प्यार मिल चुका है तो कमेन्ट में Yes लिखना मत भूलना 😘।

Love shayari Messages

Love shayari Messages

❝ मोहब्बत तो हम एक तरफा भी कर लेंगे लेकिन,
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी जरूरत पड़ेगी। ❞
😋💞🌹😘💯❤️

❝ नीद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नही देता ! ❞
❤️❤️💞💞🌹

❝ ये नजर नजर की बात है, कि किसे क्या तलाश है,
तू हंसने को बेताब है, मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है। ❞
☺️😘❤️🌹🌹

❝ आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है। ❞
☺️❤️❤️🌹🌹💯

❝ आँखों में बस बसी है सूरत आपकी,
दिल में छुपी है मूरत आपकी,
महसूस होता है जीने के लिए,
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी। ❞

❝ हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने। ❞
❤️❤️🌹🌹💯

❝ मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी,
जिंदगी में वो कौनसा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो,
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल,
सिर्फ तुम्हारे लिए है। ❞
😊😊❤️❤️🌹🌹

❝ हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं,
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है। ❞

❝ चाहत हुई किसी से तो फिर बेइंतेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुज़र गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुज़र गए। ❞

❝ आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता,
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता,
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के,
आपने एक बार दिल से पुकारा होता! ❞
❤️❤️🌹🌹💯

Hindi Love Shayari Status

Hindi Love Shayari Status

❝ हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है। ❞

❝ नजरें झुकी थी और चेहरे पे क्या नूर था,
उसकी सादगी में भी कितना गुरुर था! ❞

❝ दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा। ❞

❝ बहती हवाओं में आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना,
कि हर रात सोने से पहले हमारी याद आएगी। ❞

❝ प्यार को तब तक प्यार न करो,
जब-तक प्यार तुमसे प्यार न करे,
और जब प्यार तुमसे प्यार करने लगे,
तो प्यार को इतना प्यार करो कि,
वो किसी और से प्यार न करे ! ❞

❝ इंतजार बहुत किया आपका पर आप,
किसी और को इजहार कर चुके थे,
मुझे मेरी मुस्कान ने जिंदा रखा,
वरना हम कब के मर चुके थे। ❞

❝ शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे ! ❞

❝ लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो। ❞

❝ दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता,
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता,
जो बन जाता है एक बार अपना,
फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता। ❞

❝ तेरे इश्क़ ने हमें गुमनाम कर दिया,
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी चाहा ही नहीं कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की तिरछी नज़रो ने हमें नीलाम कर दिया। ❞

Love Shayari in Hindi Text

Love Shayari in Hindi Text

❝ नहीं जानता क्या रिश्ता है तुमसे,
फिर भी मन्नतों के धागे में एक गांठ,
तुम्हारे नाम की भी बांधता हूँ। ❞

❝ तेरे साथ गुजारे पल के आगे, जन्नत भी कुछ नहीं!
तेरे साथ के अलावा अब मेरी, मन्नत भी कुछ नहीं ! ❞

❝ कुछ तो खास बात है आपमें,
जो दूर रहकर भी आपहर पल मुझमें धड़कते हो ! ❞

❝ हर रात तेरा इंतजार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है। ❞

❝ आँखों के पास नहीं तो ना सही,
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम,
I love you.❞

❝ दिल गया धड़कन से, हम गए जान से,
होनी थी मोहब्बत तो हो गई, डरना क्या अंजाम से। ❞

❝ इश्क की कोई उम्र नही होती है,
ये वो चीज है जो जितनी पुरानी होती है,
उतनी ही नशीली होती है। ❞

❝ शिकायत होगी तो खुद से होगी,
तुझसे तो हमेशा इश्क ही होगा। ❞

❝ तेरी धड़कन से लिपटकर खो जाऊं मैं,
धीरे से I love you बोलकर,
तेरी ही बाहों में सो जाऊं मैं। ❞

❝ प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले। ❞

लव शायरी

लव शायरी

❝ रही इंतजार में आंखे और हम खड़े रहे बरसों वहीं,
न इंतजार खत्म हुआ न चाहत कम हुई। ❞

❝ प्यार कोई करने वाली चीज नही,
प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती,
और जिसके लिए एक बार आ जाए,
तो फिर जिंदगी भर नही जाती। ❞

❝ मुफ़्त में नही मिलती. जमाने में मोहब्ब्त,
एक दिल देना पड़ता है, एक दिल पाने के लिए ! ❞
💕💕❤️❤️🌹🌹

❝ यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहां भी तुम थे। ❞

❝ रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो। ❞

❝ सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है। ❞

❝ दिन में एक बार उस इंसान से जरूर बात करो,
जो तुमसे बात करने के लिए, पूरा दिन इंतजार करता है। ❞
❤️❤️😊🌹🌹💯

Text Love Shayari With Emoji

Text Love Shayari With Emoji

❝ आदत नही है मुझे सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी की,
दिल को समझने का मौका ही ना मिला। ❞
😊❤️❤️🌹💕💯

❝ Aadat nahee hai mujhe,
sab pe fida hone kee,
par tujhamen kuch baat hee aisee thee kee,
dil ko samajhane ka mauka hee na mila. ❞
😊❤❤🌹💕💯

❝ ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता,
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में,
हमे तो यह बताना भी नही आता। ❞
😋💞💞🌹🌹

❝ Na roothana tum hamase kabhi,
Hame to manaana bhi nahi aata,
Chaahat kitani hai tumhaare lie dil mein,
hame to yah bataana bhi nahi aata. ❞
😋💞💞🌹🌹

❝ दिल में ना जाने कैसे इतनी जगह बन गई,
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे जीने की वज़ह बन गई। ❞
❤️😘💕🌹🌹🌹

❝ Dil mein na jaane kaise itani jagah ban gai,
teri ek muskuraahat mere jeene kee vazah ban gai. ❞
❤😘💕🌹🌹🌹

❝ कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे। ❞
❤️❤️🌹🌹✍️

❝ Kahaan se laoon vo labz jo sirf tujhe sunai de,
duniya dekhe chaand ko aur mujhe sirf tu dikhai de. ❞
❤❤🌹🌹✍

❝ इश्क़ की उम्र नही होती ना ही दौर होता है,
इश्क़ तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है। ❞
❤️❤️💯🌹💞💞

❝ Ishq ki umr nahi hoti na hi daur hota hai,
ishq to ishq hai, jab hota hai, behisaab hota hai. ❞
❤❤💯🌹💞💞

❝ मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में बेबसी का आलम,
ये तेरे सिवा किसी और को देखती ही नहीं। ❞
😘❤️🌹💯💞❤️🌹

❝ Meri aankhon se puchh mohabbat mein,
bebasee ka aalam ye tere siva kisi aur ko,
dekhati hee nahin. ❞
😘❤🌹💯💞❤🌹

❝ जो कभी खत्म ना हो,
ऐसी मोहब्ब्त हो तुम मेरी। ❞
❤️💞💞🌹🌹

❝ Jo kabhi khatm na ho,
aisee mohabbat ho tum meri. ❞
❤💞💞🌹🌹

❝ तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नही देते। ❞
🤗🌹❤️💯💞

❝ Tum zindagi mein aa to gaye ho,
magar khyaal rakhana,
ham jaan de dete hain magar,
jaane nahee dete.❞
🤗🌹❤💯💞

❝ एक बार करीब आकर तो देखो,
तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे,
चलेगी धड़कन तुम्हारी जब जब,
तब तब हम याद आएंगे। ❞
🥰❤️❤️🌹🌹🌹

❝ Ek baar kareeb aakar to dekho,
tumhari rooh mein kuchh aisa sama jaenge,
chalegi dhadakan tumhaari jab jab tab tab ham yaad aaenge. ❞
🥰❤❤🌹🌹🌹

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *