{Top 21+} Jai Ma Durga Shayari | जय माँ दुर्गा शायरी (2022)

Maa Durga Shayari 2022: Read Here Best Jai Ma Durga Shayari & जय माँ दुर्गा शायरी, नवरात्रि शायरी इन हिंदी ) Special Me Navratri Shayari in Hindi for WhatsApp Status.


Jai Ma Durga Shayari | जय माँ दुर्गा शायरी (2022)


Best Navratri Shayari in Hindi with images

❝ देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। ❞
हैप्पी नवरात्री

❝ दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली। ❞
Happy Navratri

❝ आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी। ❞
Happy Navratri

❝ सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में। ❞
जय माता दी माँ दुर्गा शायरी

Happy Navratri Shayari Whatsapp Status

❝ माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं। ❞
Happy Navratri

❝ भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते। ❞
नवरात्रि की शुभकामनाएँ

ये भी जरूर पढ़ें:- Maa Durga Status

❝ माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि। ❞
नवरात्रि पर शायरी

❝ जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि

New Navratri Shayari Hindi Me

New Navratri Shayari Hindi Me

❝ खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में। ❞

❝ माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली। ❞
हैप्पी नवरात्रि

❝ श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी। ❞

Navratri Special Shayari

❝ जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले। ❞
शुभ नवरात्रि

❝ माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं। ❞
माँ दुर्गा शायरी

❝ माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार। ❞
नवरात्रि की शुभ कामनाएं

❝ जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और,
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Maa Durga Shayari ( माँ दुर्गा शायरी, नवरात्रि शायरी इन हिंदी ) Special Me Navratri Shayari in Hindi with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *