Maa Durga Shayari 2022: Read Here Best Jai Ma Durga Shayari & जय माँ दुर्गा शायरी, नवरात्रि शायरी इन हिंदी ) Special Me Navratri Shayari in Hindi for WhatsApp Status.
Jai Ma Durga Shayari | जय माँ दुर्गा शायरी (2022)

❝ देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। ❞
हैप्पी नवरात्री
❝ दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली। ❞
Happy Navratri
❝ आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी। ❞
Happy Navratri
❝ सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में। ❞
जय माता दी माँ दुर्गा शायरी

❝ माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं। ❞
Happy Navratri
❝ भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते। ❞
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
ये भी जरूर पढ़ें:- Maa Durga Status
❝ माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि। ❞
नवरात्रि पर शायरी
❝ जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
New Navratri Shayari Hindi Me

❝ खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो। ❞
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
❝ कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में। ❞
❝ माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली। ❞
हैप्पी नवरात्रि
❝ श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी। ❞
Navratri Special Shayari

❝ जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले। ❞
शुभ नवरात्रि
❝ माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं। ❞
माँ दुर्गा शायरी
❝ माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार। ❞
नवरात्रि की शुभ कामनाएं
❝ जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और,
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Maa Durga Shayari ( माँ दुर्गा शायरी, नवरात्रि शायरी इन हिंदी ) Special Me Navratri Shayari in Hindi with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।