Happy Durga Navami 2022: Maha Navami Status, Wishes, images in Hindi

Maha Navami 2022: Read Happy Durga Navami ( दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ), Wishes, images, SMS, Quotes for WhatsApp Status in Hindi.


दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं -2022


महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार,
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा,
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी। ❞
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये

❝ बहुत दूर अभी जाना है पर,
चिंता नही, चिंतन का दामन थामा है,
क्योंकि मेरी माँ ने मुझे अपना माना है। ❞
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।

❝ हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना । ❞

❝ माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। ❞
जय माता दी!

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो HD

❝ पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी। ❞

❝ क्या है पापी क्या है घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते। ❞

❝ सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। ❞
शुभ नवरात्रि !

ये भी जरूर पढ़ें:- दुर्गा अष्टमी स्टेटस

❝ माँ की आराधना का ये पर्व है ,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,
बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है ,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है। ❞
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

❝ नव दीप जलें , नव फूल खिलें ,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,
इस नवरात्री आपको वो सबमिले,
जो आपका दिल चाहता है। ❞
शुभ नवरात्रि

❝ दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार। ❞
शुभ नवरात्रि

❝ चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार,
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार। ❞
हैप्पी नवरात्रि

❝ माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता। ❞
Happy Navratri

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

❝ माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं। ❞,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी

❝ या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमो नमः। ❞
Happy Navratri

❝ समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी। ❞
नवरात्री शायरी

❝ हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Happy Durga Navami ( दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ), Wishes, images, SMS, Quotes for WhatsApp Status in Hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *