Maharaja Agrasen Jayanti 2023: Status, Quotes, wishes in Hindi

Read Here Best Maharaja Agrasen Jayanti ( अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ) Shayari, Quotes, Wishes in Hindi with images for Whatsapp Status 2023.


अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (2023)


Maharaja Agrasen Jayanti Status with Images

❝ माथे पे अग्रोहा का चन्दन मैं लगाने आया हूँ,
एक परोपकारी राजा का मैं वंदन करने आया हूँ,
किया जिसने खुद को समाज को समर्पित,
उस महाराज अग्रसेन को मैं नमन करने आया हूँ। ❞
आप सभी को अग्रसेन जयंती की हार्दिक बधाई

❝ पुरे अग्रवंश को आपने हमेशा,
इक पावन सूत्र में है बाँधा,
जय हो महाराज अग्रसेन का जयकारा,
अग्रोहा से आपने दूर किया अँधियारा। ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं

❝ हाथो में जिसके तलवार,
हर वक़्त हो जिसकी जय जय कार,
जिसके नाम से दुश्मन भागे,
महाराजा अग्रसेन से कोई ना टकराये। ❞
हैप्पी अग्रसेन जयंती

Maharaja Agrasen Jayanti shayari

Maharaja Agrasen Jayanti shayari

❝ नये समाज का निर्माण किया,
जनक-पिता बनकर आपने,
वैश्य जाति का निर्माण किया,
आगे बढने का आपने विचार दिया,
जय अग्रसेन, जय अग्रोहा। ❞
हैप्पी अग्रसेन जयंती

❝ अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई,
कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई,
उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में गौरव छाया,
द्वापर युग के अंत में ये महापुरुष आया। ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं

❝ बांध कर पगड़ी,जब अग्रसेन जी तैयार होते,
उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते,
देखते सब लोग और कहते कि,
काश हम भी अग्रवाल होते,
जय अग्रसेन, जय अग्रोहा। ❞
हैप्पी अग्रसेन जयंती

Maharaja Agrasen Jayanti Quotes in Hindi

Maharaja Agrasen Jayanti Quotes in Hindi

❝ बाँध पगड़ी सर पर अपने,
जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार,
होकर सवार घोड़े पर जब चलते,
चारों और होती उनकी जय-जयकार। ❞
अग्रसेन जयंती की बधाई

❝ हे अग्रसेन महाराज आपको हमारा,
सादर नमन हो शत-शत प्रणाम,
एक ईंट और एक रूपया है आपका नारा,
दिल से हम सब करते आपका जयकारा। ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं

❝ महाराजा अग्रसेन की ऐसी कहानी,
जैसे निर्मल बहता गंगा का पानी,
राजा बल्लभ के घर जन्म अपने पाया,
अग्रसेन जी का देव-ऋषियों ने गुण गाया। ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं

Maharaja Agrasen Jayanti Wishes in Hindi

Maharaja Agrasen Jayanti Wishes in Hindi

❝ जिनके हाथ में सोहे तलवार,
दिल शेर का, उनकी करो जयकार,
दुश्मन भागे नाम से,
सदा हम दूर रहें अज्ञान से। ❞
हैप्पी अग्रसेन जयंती

❝ दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता,
उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता,
सबको मिले सुख और शांति अपार,
ऐसा हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार । ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं

❝ एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
मानव जन्म बार बार नहीं मिलता,
यूं तो जन्म मिल जाते हैं हजारों,
पर अग्रकुल में जन्म हर बार नहीं मिलता। ❞
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Maharaja Agrasen Jayanti ( अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ) Shayari, Quotes, wishes in Hindi with images for Whatsapp Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *