{Best 101+} Maut Shayari in Hindi | मौत शायरी जो रुला दे आपको (2022)

Maut Shayari 2022: Read Here Best Maut Wali Shayari, Maut Shayari in Hindi & मौत शायरी जो रुला दे आपको, 2 lines Maut Ka Intezar Shayari in Hindi with Images, Maut Ki Dua Shayari for Girlfriend WhatsApp, fb status.


{Best 101+} Maut Shayari in Hindi | मौत शायरी जो रुला दे आपको (2022)


Maut Ka Intezar Shayari in Hindi

❝ ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू,
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे। ❞

❝ अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके,
उनको हमारा ख्याल तक न आया,
उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी,
उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया। ❞

❝ लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,
ज़िन्दगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वह तो ज़माने को दिखने के लिए रो रही है। ❞

❝ इश्क कहता है मुझे एक बार करके देख,
तुझे मौत से न मिला दिया तो कहना। ❞

मौत शायरी इन हिंदी

मौत की चाहत शायरी

❝ लम्हा-लम्हा साँसें खत्म हो रही हैं,
ज़िन्दगी मौत के आगोश में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,
वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है। ❞

❝ है मौत का इंतज़ार पर उनपे भी ऐतबार है,
देखें पहले वो आते हैं या फिर मौत। ❞

❝ वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं,
ज़ख्म और दर्द तोहफे में भिजवाए हैं,
इस से बढ़कर वफ़ा कि मिसाल क्या होगी,
मौत से पहले मेरा कफ़न ले आये हैं। ❞

❝ मौत ने चुपके से नजाने क्या कहा,
और ज़िन्दगी खामोश हो कर रह गयी। ❞

मौत की दुआ शायरी

मौत की दुआ शायरी

❝ चले आओ मुसाफिर
आखिरी साँसें बची हैं कुछ,
तुम्हारी दीद हो जाती तो
खुल जातीं मेरे आँखें। ❞

❝ तेरी बेरुखी और तेरी मेहरबानी,
यही मौत है और यही ज़िंदगानी। ❞

❝ ऐ मौत ठहर जा तू जरा
मुझे यार का इंतज़ार है,
आएगा वो जरूर अगर
उसे मुझसे सच्चा प्यार है। ❞

❝ मैंने खुदा से एक दुआ मांगी,
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ,
पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी। ❞

मौत का मंजर शायरी

मौत का मंजर शायरी

❝ अज़ल को दोष दें,
तकदीर को रोयें, मुझे कोसें,
मेरे कातिल का चर्चा क्यों है
मेरे सोगवारों में। ❞

❝ मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिटटी मेरी कब्र से उठ रहा है कोई,
ऐ खुदा दो पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई। ❞

❝ कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे। ❞

❝ ऐ मौत, मैं तुझे गले लगाना चाहता हूँ,
कितनी वफ़ा है तुझ में यह आज़माना चाहता हूँ,
रुलाया है बहुत दुनिया में लोगो ने मुझे,
मिले जो तेरा साथ तो मैं लोगो को रुलाना चाहता हूँ। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 31+ Dhakad Attitude Shayari in Hindi


Maut Ka Intezar Quotes

❝ मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं। ❞

❝ कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये,
ज़िंदगी की आखरी शाम आ जाये,
हम तो ढूंढते हैं वक़्त ऐसा जब,
हमारी ज़िन्दगी आपके काम आ जाये। ❞

❝ जला है जिस्म तो दिल भी जल गया होगा,
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है। ❞

❝ मेरी हर खता पे नाराज न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देख कर आपकी हंसी को,
मुझे मौत भी आ जाये तो भी न रोना। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और मौत शायरी इन हिंदी, Zindagi aur Maut Shayari Status 2 Lines, Maut Wali Shayari, 2 lines Maut Ka Intezar Shayari in Hindi with Images, Maut Ki Dua Shayari for Girlfriend WhatsApp, fb status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *