Read Here Best Maut Shayari, Maut Status, Death Shayari in Hindi , 2 lines Shayari on Someone Death, Maut ka Intezar shayari with images in Hindi for Whatsapp Status -2022
Maut Shayari | Maut Status | Death Shayari in Hindi (2022)

❝ लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये। ❞
❝ मौत की वादियों से,
मैं कभी खुद को बचा तो न पाऊँगी,
पर जब तक चली साँसे,
कसम तेरी ये मोहब्बत निभाऊंगी। ❞
❝ तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपटकर रोने लगोगे,
जब ज़मीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम। ❞
❝ वही तफरीक का आलम है बाद-ए-मर्ग भी यारों,
न कतबे एक जैसे हैं, न कब्रें एक जैसी हैं। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
Shayari on Someone Death in Hindi

❝ कल अगर फुर्सत न मिली तो क्या होगा,
इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा,
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे,
कल ये आँखे न खुली तो क्या होगा। ❞
❝ किससे महरूम-ए-किस्मत की शिकायत कीजे,
हमने चाहा था कि मर जायें सो वो भी नहीं हुआ। ❞
❝ इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं। ❞
❝ ऐ हिज्र वक़्त टल नहीं सकता है मौत का,
लेकिन ये देखना है कि मिट्टी कहाँ की है। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Khubsura Good Morning Shayari in Hindi
Maut Shayari 2 Lines Hindi

❝ उसने मुझसे वादे तो हजारों किये थे ,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा जलाया न होता। ❞
❝ अपने क़ातिल की ज़ेहानत से परेशान हूँ मैं,
रोज इक मौत नए तर्ज़ की ईजाद करे। ❞
❝ मोहबत की हर गली गुमनाम क्यों है,
जुदाई और मौत इश्क का अंजाम क्यों है,
लोग देते हैं नाम इसे पाकीज़गी का,
तो ये मोहब्बत इतनी बदनाम क्यों है। ❞
❝ ऐ अज़ल तुझसे यह कैसी नादानी हुई,
फूल वो तोड़ा चमन भर में वीरानी हुई। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- धाकड़ शायरी
Maut Ka Intezar Shayari in Hindi

❝ इतनी शिद्दत से चाहा उसे की खुद को भी भुला दिया,
उनके लिए अपने दिल को कितनी ही बार रुला दिया,
एक बार ही ठुकराया उन्होंने,
और हमने खुद को मौत की नींद सुला दिया। ❞
❝ आखिरी दीदार कर लो खोल कर मेरा कफ़न,
अब ना शरमाओ कि चश्म-ए-मुन्तजिर बेनूर है। ❞
❝ वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं,
ज़ख़्म और दर्द तोहफे में भिजवाये है,
इस से बढ़कर वफ़ा की मिसाल क्या होगी,
मौत से पहले मौत का सामान ले आये है। ❞
❝ तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,
सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती। ❞

❝ कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे। ❞
❝ तुम्हारा दबदबा खाली तुम्हारी ज़िन्दगी तक है,
किसी की क़ब्र के अन्दर जमींदारी नहीं चलती। ❞
❝ आता है कौन कौन तेरे ग़म को बांटने,
तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख। ❞
❝ मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- याद शायरी
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Maut Shayari in Hindi for Love Dua , 2 lines Shayari on Someone Death, Maut ka Intezar shayari with images in Hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।