Meera Bai Jayanti Status 2023: Wishes, Quotes, SMS, Shayari in Hindi

Meera Bai Jayanti Status 2023: Read Here Best Top Meera Bai Jayanti Shayari, Wishes, Quotes, Messages, Greetings, Images in Hindi For Whatsapp Facebook.


Top Meera Bai Jayanti Status 2023: Quotes, Messages, SMS in Hindi


Meera Bai Quotes on Krishna in Hindi

❝ मीरा परम प्रेम ज्ञान,
राधा से तुलना हो जिनकी,
दोनों हैं एक समान,
श्याम रहते हैं हृदय में जिनके। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं

❝ त्याग कर सारा राज-पाठ,
वैराग्य जीवन को अपनाया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी,
कृष्णभक्ति को रोम-रोम में बसाया। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं

❝ मैं मीरा हूं मोहन की,
मैं जोगन हूं कान्हा की। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं

❝ मैं नहीं राधा जिसे कृष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूं जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे पूछा था। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं

❝ प्रभु की भक्ति में डूबकर, मीरा खुद को भुल गईं,
प्रेम सीढ़ी लगाकर, वे प्रभु संग झुम गईं। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं

Meera Bai Shayari in Hindi with images

Meera Bai Shayari in Hindi with images

❝ त्याग कर राज-पाठ, वैराग्य जीवन को अपनाया,
संसार के मोह से दूर हरिकीर्तन में अपना जीवन बिताया। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं

❝ लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं

❝ प्रेम की मुश्किल गलियों में बड़ी ही मुश्किल से जाना होता है,
जहां मीरा के राग, अनुराग से श्याम आज भी दीवाना होता है। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं

❝ बिन करताल पखावज बाजे, बाजे मृदु झंकार,
नाच रही अनहद में मीरा, जैसे रोम-रोम रणकार। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं

❝ प्रभु के रस में डूबकर वे खुद को भुल गयी,
प्रेम सीढ़ी लगाकर वे प्रभु संग झुम गयी। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

एक राधा एक मीरा शायरी

एक राधा एक मीरा शायरी

❝ लड़कर सारी दुनियाँ से जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं

❝ बिन करताल पखावज बाजे, बाजे म्रिदु झंकार,
नाच रही अनहद में मीरा, जैसे रोम रोम रणकार। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ भक्ति मे भक्त का झुकना अनिवार्य होता है,
तभी भगवन को भक्त स्वीकार्य होता है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ पूरी दुनिया मोह-माया में खोई हुई है मेरे कान्हा,
बस मैं हीं हूँ , जिसे तेरी माया जकड न पाई। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई,
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

Meera Bai Jayanti Messages in Hindi

Meera Bai Jayanti Messages in Hindi

❝ सांवले रंग की बस,
इतनी सी #कहानी है,
क्या #राधा , क्या #मीरा,
इसकी तो पूरी दुनियां दिवानी है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ सारी दुनिया सजनी तेरी, इक तू ही है सबका साजन,
दया करो, कुछ आस दिखाओ, मैं हूँ दीन,अनाथ,अभागन.
सारा ही जग गोपी तेरी, एक तुम्ही हो स्वामी सबके,
माँग भरो ,तुम पीर हरो,अब दरस दिखाओ होऊँ सुहागन। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ जाम छोड़ो हंसकर चाय पिलाती है,
#इश्क संग मीरा का पाठ पढ़ाती है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ छनक-छनक घुँघरू बजे,गावै तेरा नाम,
मैं मीरा सी बावरी, तुम साँवरिया श्याम। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ प्रेम को समझने के लिए मीरा सा होना पड़ेगा,
कभी अश्क छुपाने पड़ेंगे तो कभी जहर पीना पड़ेगा। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

Meera Bai Jayanti Status in Hindi

Meera Bai Jayanti Status in Hindi

❝ मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पिया था मीरा ने पर दुनिया राधा की दिवानी है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ जिस दिन प्रेम समझ जाओगे, तुम भी ‘मीरा’ गई हो जाओगे,
तन्हा जग से लड़ जाओगे, ज़हर का प्याला पी जाओगे। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ प्यार तो प्यार है इसमें क्या पूरा क्या आधा,
दोनों की चाहत बेमिसाल है चाहे मीरा हो या राधा। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ वो ‘कान्हा’ है, उसे सबका होना है,
मैं मीरा हूँ, मुझे बस उसी का होना है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ मोहब्बत माँ से सीखो और सब्र पिता से,
प्रेम राधा से सीखो और इन्तजार मीरा से। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

Meera Bai Jayanti Wishes in Hindi

Meera Bai Jayanti Wishes in Hindi

❝ अंजाम की खबर तो मीरा को भी थी,
बात सिर्फ मोहब्बत निभाने की थी। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ नजर कृष्ण की हो तो सारी दुनिया में प्रेम है,
नजर मीरा की हो तो सारी दुनिया ही कृष्ण है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ जब तुम राधा होना चुनती हो तो प्रेम चुनती हो तुम,
किन्तु जब तुम मीरा होना चुनती हो तो प्रेम तुम्हें चुनता है। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye

❝ सागर की बाहों में गिरती मीठी नदियाँ मिटी अधीरा,
जहर पिलाये फिर से कान्हा फिर मर कर जी जाए मीरा। ❞
Meera Bai Jayanti Ki Shubhkamnaye


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Top Meera Bai Jayanti Shayari, Wishes, Quotes, Messages, Greetings, images in Hindi For Whatsapp Facebook का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *