{Best 101+} मेरे जाने के बाद शायरी | दर्द शायरी इन हिंदी (2022)

Read Here Best Jaane Ke Baad Shayari in Hindi ( मेरे जाने के बाद शायरी, किसी के मरने के बाद की शायरी, जीने मरने की शायरी, मेरे मर जाने के बाद, जिंदगी और मौत पर शायरी, मौत की दुआ शायरी, मौत की अफवाह शायरी, मेरी मौत शायरी ) with images for Girlfriend & Boyfriend, Husband & Wife -2022


मेरे जाने के बाद शायरी – दर्द शायरी इन हिंदी (2022)


मेरे जाने के बाद शायरी

❝ आशिक़ मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतज़ार में पाए जाते हैं। ❞

❝ अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे। ❞

❝ इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का,
उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी। ❞

❝ इस मरहले को भी मौत ही कहते हैं,
जहाँ एक पल में टूट जाये उम्र भर का साथ। ❞

जीने मरने की शायरी

❝ पलकें खुली सुबह तो यह जाना हमने,
मौत ने आज फिर से हमें ज़िन्दगी के हवाले कर दिया। ❞

❝ उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,
बहार आई है तो मौत का पैगाम लाई है। ❞

❝ लोग कहते हैं कि लड़कियां ज़िन्दगी होती हैं मौत नहीं,
मगर वह क्या जाने की ढोका भी ज़िन्दगी देती है मौत नहीं। ❞

❝ बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र,
जब हम नहीं रहे तो रहेगा मज़ार क्या। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 31+ Best Sweet Couple Shayari


मेरे मर जाने के बाद

❝ रुखसत हुए तेरी गली से हम आज कुछ इस कदर,
लोगो के मुह पे राम नाम था और मेरे दिल में बस तेरा नाम। ❞

❝ अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे। ❞

❝ यूँ दिल से दिल को जुदा न कीजियेगा,
ज़रा सोच समझ कर फैसला कीजियेगा,
अगर जी सकते हो आप मेरे बिना,
तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजियेगा। ❞

❝ साँसों के सिलसिले को न दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग। ❞

जिंदगी और मौत पर शायरी

जिंदगी और मौत पर शायरी

❝ वो दिन दिन नहीं, वो रात रात नहीं,
वो पल पल नहीं, जिस पल तेरी याद नहीं,
तेरी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी ये औकात नहीं। ❞

❝ तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िन्दगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे। ❞

❝ हमारी हर खता पे नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कराहट को कभी न खोना,
सुकून मिलता है देख कर आपकी मुस्कराहट,
हमे मौत भी आये तो भी मत रोना। ❞

❝ आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई,
आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई,
आ रही है जिस्म की दीवार गिरने की सदा,
एक अजब ख्वाहिश थी जो अबके बरस पूरी हुई। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 51+ Missing Shayari in Hindi


मौत की अफवाह शायरी

❝ एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे। ❞

❝ मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया। ❞

❝ जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिंदगी से इसलिए क्योंकि,
उसकी यादें तड़पाने से बाज नहीं आतीं। ❞

❝ वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने,
ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया। ❞

कफ़न शायरी

कफ़न शायरी

❝ आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
रब को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए। ❞

❝ तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है। ❞

❝ ज़िंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है ही मौत के हाथों एक दिन,
फिलहाल ज़िंदगी को जीना सीख लो। ❞

❝ न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी। ❞

मौत की शायरी

मौत की शायरी

❝ मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है,
जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है,
वह किसी भी वक्त,
मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है। ❞

❝ प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं। ❞

❝ ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था,
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता। ❞

❝ हुआ जब मोहब्बत का एहसास उन्हें,
आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो,
कफ़न में आँखें बंद करके सोते रहे। ❞

मेरी मौत शायरी

मेरी मौत शायरी

❝ ज्यादा लगाव ना रख मुझसे,
मेरे दुश्मन कहते है मेरी उम्र छोटी है,
डर मौत का नहीं, तेरे अकेलेपन का है। ❞

❝ मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई। ❞

❝ सांसें रुक जाती हैं जब मौत आती है,
सांसें ही मगर मौत का एहसास क्यों है। ❞

❝ कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर,
मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 31+ Best Dosti Shayari Status 


मेरे मरने के बाद शायरी

मेरे मरने के बाद शायरी

❝ ज़िंदगी से तो ख़ैर शिकवा था,
मुद्दतों तो मौत ने भी तरसाया। ❞

❝ उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे। ❞

❝ मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था। ❞

❝ मौत से क्यों इतनी दहशते-जान है अजीज,
मौत आने के लिए है, जान जाने के लिए है। ❞

मौत स्टेटस इन हिंदी

मौत स्टेटस इन हिंदी

❝ मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो हमें ज़िन्दगी देती है। ❞

❝ ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशान हो जायेंगे,
एक दिन आएगा हम भी दास्ताँ हो जायेंगे। ❞

❝ ये जमीं जब खून से तर हो गई है,
ज़िन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है,
हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें,
मौत हर पल अब मुक़द्दर हो गई है। ❞

❝ हम अपनी मौत खुद मर जायेंगे सनम,
आप अपने सर पर क्यूँ इलज़ाम लेते हो,
जालिम है दुनिया जीने न देगी आपको,
आप क्यूँ अपनी जुबां से मेरा नाम लेते हो। ❞

Death मेरी मौत शायरी

Death मेरी मौत शायरी

❝ मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गई है,
अगर मेरी आँख न खुली तो तुम तड़पोगे बहुत। ❞

❝ कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता। ❞

❝ ऐ मौत तुझे भी गले लगा लूँगा जरा ठहर जा,
अभी है आरज़ू सनम से लिपट जाने की। ❞

❝ जनाजा रोक कर मेरा वो इस अंदाज से बोले,
गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो। ❞

जिंदगी और मौत पर शायरी

जिंदगी और मौत पर शायरी

❝ मोहब्बत मुझे थी बस तुम्हीं से सनम,
यादों में तुम्हारी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा। ❞

❝ ज़िन्दगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई,
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया। ❞

❝ सौ ज़िन्दगी निसार करूँ मैं ऐसी मौत पर,
यूँ रोये ज़ार-ज़ार तू अहले-अज़ा के साथ। ❞

❝ मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से,
पर बुजदिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है। ❞

❝ मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Jaane Ke Baad Shayari, Quotes, मेरे जाने के बाद शायरी, कफ़न शायरी, जीने मरने की शायरी का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *