Latest 31+ Best Missing Shayari in Hindi for Gf, Bf -2022

Missing Shayari : Here are some Best Yaad Shayari in Hindi & Miss You Shayari & Missing Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend and Husband,Wife and friends -2022. Enjoy now One of the Best ( याद शायरी ) .


Yaad Shayari in Hindi | Miss You Shayari | Missing Shayari in Hindi for Gf, Bf (2022)


Latest Missing Shayari in Hindi for girlfriend

❝ तुम्ही ने छुआ होगा,
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी। ❞

❝  सोना चाहता हू पर नींद नहीं आती,
बदल-बदल के करवटे तेरी याद में यु ही रात गुज़र जाती हैं । ❞

❝  काश उनको कभी फुर्सत में यह खयाल आ जाए,
की कोई याद करता हैं उन्हें ज़िन्दगी समझ के। ❞

❝  आखिर वो दूर चले ही गए,
जिन्होंने कभी साथ चलने का वादा किया था। ❞

❝  हक मोहब्बत का मुझे जताना नहीं आता,
वरना आज तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे होते । ❞

Latest Missing Shayari in Hindi for Boyfriend

❝  यूँ तो बहुत मजबूत हूँ मै,
पर तेरी याद में टूट जाता हूँ। ❞

❝  जैसे चाँद से दूर सितारे हैं,
वैसे ही हम तेरी याद के मारे हैं। ❞

❝ रह ना पायेगे भुला के देख लो,
यकीन न आये तो आजमा के देख लो,
हर जगह महसूस होगी तेरी कमी,
मेरी महफ़िल को कितना भी सजा के देख लो। ❞

❝  प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो। ❞

❝   वो तो दीवानी थी मुझे तन्हा छोड़ गई,
खुद नरुकी तो अपनी याद में छोड़ गयी। ❞

Miss You Shayari for Husband Hindi me

Miss You Shayari for Husband Hindi me

❝  किसी ने मुझसे पुछा पूरी जिंदगी में क्या किया,
मैंने हँसकर जवाब दिया बस उसको याद किया। ❞

❝  तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था,
शायद तूने वक़्त गुजरना था और हमे सारी जिंदगी। ❞

❝  फासलों का अहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा ठीक हूँ और उसने मान लिया। ❞

❝  यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं । ❞

❝  लोग पहले आपके करीब आते हैं और फिर ,
जब आपको उनकी आदत हो जाती है,
तभी वो उम्रभर अपनी याद की तन्हाई दे जाते हैं। ❞

Miss U Shayari for Wife with images

Miss U Shayari for Wife with images

❝  तेरे जाने के बाद ही ये एहसास हुआ,
की तेरा होना क्या था और तुझे खोना क्या हैं। ❞

❝  कभी कभी कितनी बाते करनी होती हैं,
लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं होता । ❞

❝  हम तो वो है जो गुस्सा भी करते है और प्यार भी करते हैं,
लेकिन तेरे बिना रह नहीं सकते और जो भी करते है,
सिर्फ तेरे लिए ही करते हैं। ❞

❝   हम कुछ ज़ाहिर नहीं करते,
लेकिन अंदर से बहुत करते हैं। ❞

❝  अक्सर जो सच्चे होते हैं वही अकेले होते हैं। ❞

अपनों की याद शायरी इन हिंदी

अपनों की याद शायरी इन हिंदी

❝  Waqt दर्द नहीं देता, वक़्त पर,
साथ छोड़ देने वाले दर्द देते हैं। ❞

❝  कितना मुश्किल था, उस शख्स से अलविदा कहना,
जिससे मिलने की दुआ मांगी थी रात दिन। ❞

❝  कभी कभी इंसान हार जाता हैं,
खामोश रहते रहते, इंतज़ार करते करते,
उम्मीद रखते रखते, रिश्ते निभाते निभाते। ❞

❝  करीब तो बहुत हो तुम,
मगर सिर्फ यादो में। ❞

❝  बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
फिर मेरा दिल तो क्या, चाहे जान भी ले लेना। ❞

Missing Status in Hindi

Missing Status in Hindi

❝  इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियां उतार फैकेंगे। ❞

❝  तुम्ही ने छुआ होगा,
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी। ❞

❝  मुझे रहेगा इंतज़ार,
तमाम उम्र तेरा,
इश्क मुझे तुझसे ही नही,
तेरे होने से भी है। ❞

❝  नींद कैसे आयेगी ,
सपने अधूरे है अभी। ❞

❝ ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे – खबर नहीं। ❞


Read More: Latest Love Shayari in Hindi for Him and Her


Miss You SMS in Hindi

Miss You SMS in Hindi

❝  मालूम है की ख़्वाब झूठे हैं,
और ख़्वाहिशें अधूरी हैं ,
पर ज़िंदा रहने के लिए ,
कुछ गलतफहमियाँ भी ज़रूरी हैं। ❞

❝  तसल्ली से पढ़ा होता,
तो समझ में आ जाते हम कुछ पन्ने,
बिन पढ़े ही पलट दिये होगें तुमने। ❞

❝ ख्वाहिशों का कैदी हूँ मुझे हकीकतें सजा देती है ,
आसान चीजों का शौक नही मुझे मुश्किले मज़ा देती है। ❞

❝ बदला नहीं हूँ मैं , मेरी भी कुछ कहानी है ,
बुरा बन गया मैं , अपनों की मेहरबानी है। ❞

❝ रिश्तों की कदर जरूरी है बिछड़ने के बाद,
तस्वीरें सारी कमिया पूरी नहीं करती है। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Missing Shayari in Hindi, ( याद शायरी ), Missing Status, Missing You Shayari SMS for Girlfriend, Boyfriend and Husband,Wife with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!

5 thoughts on “Latest 31+ Best Missing Shayari in Hindi for Gf, Bf -2022”

  1. Pingback: Best 31+ Sweet Couple shayari on Love in Hindi -2021 - ShayariMan

  2. Pingback: बेहतरीन सुपर हिट लव शायरी हिंदी में -2021 - ShayariMan

  3. Pingback: Breakup Shayari 2021- Best Breakup Shayari, Status in Hindi

  4. Pingback: बेस्ट तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी, स्टेटस -2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *