Read Here Best Mohabbat Funny Shayari in Hindi & Love Funny Shayari, Mohabbat Ka Mukaddma, 2 Line jokes for whatsapp status with HD images -2022
Mohabbat Funny Shayari in Hindi | Love Funny Shayari | Mohabbat Ka Mukaddma (2022)

❝ इश्क को दर्द-ए-सर कहने वाले सुन,
हमने भी ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहा जायेंगे,
क्योंकि अब हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया। ❞
❝ वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही। ❞
❝ आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता,
अगर औरतें इतने सवाल न करती। ❞
❝ जितने भी लड़के लगाते हैं तेरी गली की गेरियां,
मुहं पर थूक जाएँ अगर देख ले तेरी फटी हुई एड़ियाँ। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- प्रपोज करने की शायरी
Funny Status in Hindi 2 Line

❝ चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना। ❞
❝ मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड़ गया। ❞
❝ वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं,
जो हमें मामा-मामा बुलाते है। ❞
❝ दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- ब्रेकअप शायरी स्टेटस डाउनलोड
लड़कियों पर फनी स्टेटस

❝ जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए। ❞
❝ कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना,
अरे दोस्त इश्क का रोग था,
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया। ❞
❝ शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई,
अब ताज बनाना है पर मुमताज मरती नहीं। ❞
❝ जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं वो दिन ज्यादा दूर नही,
जब हरियाली के नाम पर सिर्फ लड़कियां रह जायेगीं। ❞

❝ न वफ़ा का ज़िक्र होगा न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी राखी के बाद होगी। ❞
❝ तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है। ❞
❝ तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है। ❞
❝ आपकी बातों पे दिल हारूं,
आपकी सूरत पे जान वारूं,
जिस नहीं आता आपका कोई सन्देश,
दिल करता है आपके गाल पर दो तमाचे मारूं। ❞
Funny Status in Hindi for fb and whatsapp with HD images 2022

❝ उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
ख्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गयी,
जब झक्कास आइटम ततुझे भैया कह गयी। ❞
❝ शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूंही नहीं हम पागल खाने में। ❞
❝ आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया,
होली से पहले ही आपने,
सुबह नहाना छोड़ दिया। ❞
❝ इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- जाट स्टेटस इन हिंदी फॉर फेसबुक

❝ हर गम को पाला नही जाता,
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता,
कुछ करना है तो मेहनत करो,
हर बात को आल इज वेल कहकर टाला नही जाता। ❞
❝ डाली ने डाली पर नज़र डाली,
किसी ने इस पर डाली किसी ने उस पर डाली,
हमने जिसपर नज़र डाली,
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली। ❞
❝ तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ,
तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ,
तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त,
तेरे सारे गंदे दांत तोड़ दूँ। ❞
❝ उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी। ❞
दो लाइन फनी स्टेटस

❝ लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया। ❞
❝ तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो। ❞
❝ जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं। ❞
❝ तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाए शायरी वाली डायरी। ❞

❝ दूध माँगोगे तो हम खीर देंगे,
दूध फट गया तो पनीर देंगे। ❞
❝ दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने। ❞
❝ किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ। ❞
❝ वफ़ा ढूढ़ने निकले थे ग़ालिब,
Wi-Fi मिल गया उधर ही बैठ गये। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Mohabbat Funny Shayari in Hindi, दोस्ती फनी स्टेटस इन हिंदी, 2 Line jokes for whatsapp status with HD images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।