{Best 51+} सच्चा प्यार करने वाली शायरी | Sachcha Pyar Shayari in Hindi

Read Here Best सच्चा प्यार करने वाली शायरी & Sachcha Pyar Shayari in Hindi, Sachcha Pyar Shayari in Hindi ( प्यार की  निशानी शायरी ) In Hindi With Images for Girlfriend and Boyfriend, Husband & Wife -2022


सच्चा प्यार करने वाली शायरी | Sachcha Pyar Shayari in Hindi (2022)


Sacha Pyar Wali Shayari in Hindi -2022

Best Sacha Pyar Shayari in Hindi with Images

❝ तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं। ❞

❝ कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है। ❞

❝ जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता। ❞

❝ एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है। ❞

❝ सीधा सा सवाल था मेरा इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:-


दो प्यार करने वालों की शायरी

दो प्यार करने वालों की शायरी

❝ पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं। ❞

❝ लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का। ❞

❝ छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी। ❞

❝ तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे। ❞

❝ बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:-


बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो

❝ इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,
रिवाज़ है साहब, हीर के बगैर रांझा मर जायेगा। ❞

❝ चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं। ❞

❝ तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है। ❞

❝ लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा?
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।। ❞

❝ वैसे तो कृष्ण की राधा को देखा नहीं कभी,
पर तुम्हे देखकर लगता है,
बेशक़ उनसे कम खूबसूरत तो तुम भी नहीं। ❞

Best Sache Pyar ki Shayari for true Love for Gf & Bf -2022


Best Sacha Pyar Quotes in Hindi -2022

Best Sacha Pyar Quotes in Hindi

❝ लड़~झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है। ❞

❝ आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो। ❞

❝ तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले
मुझ पर शक करते हैं। ❞

❝ आजकल लोग <प्यार> को क्या क्या नाम देते हैं,
पर हम तो इन <धड़कनो> को ही तुम्हारे <नाम> कर देते हैं। ❞

❝ तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:-


सच्चा प्यार स्टेटस इन हिंदी

सच्चा प्यार स्टेटस इन हिंदी

❝ मैं तुम्हे याद नहीं करता,
तुम मुझे याद हो गए हो। ❞

❝ तुम जो कहते हो ना ख़ुश रहा करो,
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो। ❞

❝ हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई। ❞

❝ काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”। ❞

❝ तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Best Sacha Pyar Wali Shayari in Hindi, Sache Pyar ki Shayari for true Love, बहुत प्यार करने वाली शायरी, सच्चा प्यार के लिए शायरी, प्यार करने वाले शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *