दोस्तों सुख-दुख तो लगे ही रहते हैं लेकिन दुःख को तो इंसान झेल जाता है लेकिन अगर कोई धोखा दे दे तो दुःख झेला नहीं जाता उसी दुख को बयां करने के लिए हम लेकर आये है आपके लिए सैड शायरी हिन्दी में या सैड शायरी एसएमएस (Sad Shayari SMS) अगर आप भी दुःखी हैं तो शेयर किए बेस्ट सैड शायरी या ये बोले हार्ड सैड शायरी (Hard Sad Shayari) उन्हें जिनके कारण आप दुखी हैं चलिए चलते हैं Sad Shayari Status की ओर।
Sad Shayari in Hindi

❝ मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया और, दूसरी तुम समझ नही पाये।❞
❝ सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें। ❞
❝ जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!! ❞
❝ दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी। ❞
❝ तेरी उम्मीद पे शायद न अब खरे उतरें हम,
इतनी बार बुझे हैं कि जलना भूल गए! ❞
❝ कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई। ❞
❝ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।❞
❝ ऐसा लगता है जैसे हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने ज़िंदगी को हमारा पता दे दिया है.!! ❞
❝ कुछ गम…कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है,
कभी कभी जिंदगी, मौत आने से पहले ही मार देती है। ❞
❝ अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल। ❞
Read Here:- Breakup Shayari in Hindi
Sad SMS Shayari

❝ ना हम-सफर ना किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा। ❞
❝ जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं। ❞
❝ अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है। ❞
❝ अभी तक मौजूद है इस दिल पर तेरे कदमों के निशां,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया। ❞
❝ कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर। ❞
❝ मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था। ❞
❝ जब-जब ‘मुझे’ लगा मैं तेरे लिये खास हूं,
तेरी बेरूख़ी ने ये समझा दिया, मैं झूठी “आस” में हूं।❞
❝ इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है” ❞
❝ अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं। ❞
❝ अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में। ❞
Read More:- 2 line Funny Shayari in Hindi for Girlfriend
Sad Best Shayari

❝ बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें, सो जाऊं तो जगा देती हैं,
जग जाऊं तो रुला देती हैं। ❞
❝ चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है। ❞
❝ नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती,
सोते वहीं है जीनके पास किसीकी यादें नहीं होती। ❞
❝ लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह ! ❞
❝ इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है। ❞
❝ ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी ख़ातिर,
तुझसे फासला भी शायद उनकी बद-दुआओं का असर है। ❞
❝ तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरती है, हमारी रो के गुजरती है। ❞
❝ कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर। ❞
❝ तुझ से नही तेरे वक़्त से नाराज़ हूं,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला। ❞
❝ वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी ! ❞
Sad Hard Shayari

❝ हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये। ❞
❝ एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चूका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया ❞
❝ दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान, ❞
❝ तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और उसे अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था। ❞
❝ जिस पर भरोसा किया दिल से,
उसी ने दिल पर वार किया तीर से. ❞
❝ “गम” ये लफ्ज़ कहने में तो कम लगता है,
लेकिन दोस्तों सहने में बड़ा दम लगता है। ❞
❝ कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है। ❞
❝ नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्तें निभाना बड़ा नाज़ुक सा हूनर होता है ❞
❝ कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं। ❞
❝ इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए। ❞
❝ हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी की हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले ❞
Read More:- Khubsura Good Morning Shayari in Hindi Love
Sad Status Shayari

❝ ना जाने कोनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए, ❞
❝ जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है। ❞
❝ इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं,
होटों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं। ❞
❝ कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे,
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे। ❞
❝ गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है। ❞
❝ बेहद करीब है वो शख़्स आज भी मेरे इस दिल के,
जिसने खामोशियों का सहारा लेकर दुरियों को अंजाम दिया. ❞
❝ ना जिंदगी मिली ना वफा मिली,
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली ! ❞
❝ अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है। ❞
❝ दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं। ❞
❝ बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं,कभी रुला देती हैं। ❞