दोस्तों हम जानते हैं आप यहां पर सैड शायरी हिन्दी ( Sad Shayari Hindi) या ये बोले कि लोंग सैड शायरी हिन्दी में ( Long Sad Shayari in Hindi) में ढूँढते हुए आए हैं आपकी खोज को पूरा करने के लिए हम ले कर आये हैं आपके लिए सैड शायरी रिस्तों पर ( Sad Shayari on Rishta ) और साथ में ही सैड शेरों शायरी (Sad Shero Shayari) हिन्दी मे।चलिए चलते है अपनी बात सैड शायरी फॉर गर्लफ्रेंड ( Sad Shayari for Gf ) की ओर….
Sad Shayari Hindi

❝ दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कदर नही होती है,
कदर होती है दूर जाने के बाद। ❞
❝ हर रोज चले जाते हो तुम यादों की तिजोरी यहीं छोड़ कर। ❞
❝ ना मौत से दूर हूं, ना जिंदगी के पास हूं,
साँसे चल रही हैं, एक जिंदा लाश हूं.!! ❞
❝ यादो में किसी का दीदार नही होता है,
सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है। ❞
❝ ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे… ❞
❝ वो दिन नहीं वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही! ❞
❝ मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है। ❞
❝ ऊपर वाले मेरी तक़दीर सम्भाले रखना,
ज़मीन के सारे खुदाओं से उलझ बैंठा हूं मैं। ❞
❝ दर्द की दास्तान अभी बाकी है मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है,
दिल करे तो जख्म देने आ जाना अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है। ❞
❝ अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम। ❞
Read More:- बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
Long Sad Shayari in Hindi

❝ तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सकें,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सकें,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके! ❞
❝ जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है। ❞
❝ अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम। ❞
❝ बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का!! ❞
❝ मत पूछ सब्र की इंतेहा कहां तक है,
तू कर ले जुल्म उतना, मेरी ताकत जहां तक है,
वफ़ा की उम्मीद किसी और को होगी,
हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहां तक है। ❞
❝ उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है। ❞
❝ एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से। ❞
❝ जुबान से नाम लेते है, आँखों से आंशु छलक जाते है,
कभी किया करते थे हजारो बाते, आज एक बात के लिए तरस जाते है ! ❞
❝ दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है। ❞
❝ हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले!! ❞
Sad Shayari on Rishta

❝ आंसू एक अजीब कहानी है,
खुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वालों के लिए अनमोल हैं,
और ना समझने वाले के लिए पानी है। ❞
❝ तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ। ❞
❝ तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले!! ❞
❝ अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है,
रात को छुप-छुप रोने की आदत सी हो गयी है,
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के,
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है। ❞
❝ जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं,
और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं। ❞
❝ एक ही शख्स से मतलब था,
वो भी मतलबी निकला!! ❞
❝ आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह,
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये। ❞
❝ क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,
इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं। ❞
❝ आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है!! ❞
❝ यादो की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई,
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई,
कैसे भूलू में उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई। ❞
Read More:- Best Bholenath Status & Shayari
Sad Shero Shayari

❝ जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,
तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं। ❞
❝ युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन लोग,
वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है!! ❞
❝ रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है! ❞
❝ अगर तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहता,
तो उससे दूर हो जाओ,
क्योंकि वक्त खुद सिखा देगा,
उसे कदर करना, और तुम्हे सब्र करना। ❞
❝ लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया! ❞
❝ ये चंद दिनों की दुनिया है यहां सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हँसते भी है लोग तभी जब, होता है बर्बाद कोई। ❞
❝ इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,
मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,
जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,
मर जाना चाहिये था, पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है। ❞
❝ हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था! ❞
❝ जब भी तेरी याद आती हैं, थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं,
फिर तुम्हें दिल से याद करके, मुस्कुरा लिया करते हैं! ❞
❝ पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम। ❞
Sad Shayari for GF

❝ दिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही!! ❞
❝ मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो, जिसके पास तुम हो। ❞
❝ जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में। ❞
❝ दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचती हूँ कि मनाएगा कौन। ❞
❝ तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी अब मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई। ❞
❝ बिन मांगे ही मिल जाती है मोहब्बत किसी को,
और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है। ❞
❝ एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया!! ❞
❝ बहुत बहुत रोएगी जिस दिन, मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल, था सिर्फ मेरे लिये. ❞
❝ दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था। ❞
❝ मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे..!! ❞
Read More:- Heart Touching Romantic Happy birthday wishes in Hindi