दोस्तों हमरे पास आप के लिये कुछ जिंदगी 2 लाइन शायरी ( Zindagi 2 Line Shayari) ओर साथ में ही कुछ बेहतरीन 2 लीन सैड शायरी हिन्दी में ( Awesome Two Line Sad Shayari in Hindi) उपलब्ध हैं और आप अपनी फिलिंग 2 लाइन लव सैड शायरी हिन्दी में ( 2 line Love Sad Shayari in Hindi ) के माध्यम से अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं चलिए चलते हैं सैड शायरी बॉय ( Sad Shayari boy) की ओर…..
Zindagi 2 Line Shayari

❝ चेहरे “अजनबी” हो जाये तो,
कोई बात नही, लेकिन,
रवैये “अजनबी” हो जाये तो,
बड़ी “तकलीफ” होती है! ❞
❝ मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं। ❞
❝ न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम। ❞
❝ मोहब्बत जब रहती है तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब, मोहब्बत नहीं रहती ! ❞
❝ हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में ज़रा भी डर नही लगता है। ❞
❝ कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती। ❞
❝ वक़्त पर सीखो, अपने प्यार की कदर करना,
लोग वापस नहीं आते, एक बार चले जाने के बाद। ❞
❝ दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत। ❞
❝ शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता..!! ❞
❝ बात वफ़ा की होती, तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी, कुछ कर ना सके। ❞
Awesome Two Line Sad Shayari in Hindi

❝ ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है। ❞
❝ तू मुझे कहीं लिख कर रखले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ। ❞
❝ भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी मेरी फिक्र मत करना। ❞
❝ अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए। ❞
❝ कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी ! ❞
❝ मुझे डर नही है अब कुछ खोने का क्योकि,
मेने अपनी जिंदगी में जिंदगी को खोया है !! ❞
❝ हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही। ❞
❝ ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है ! ❞
❝ जिस फूल की परवरिश हम ने अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ, तो औरो के लिए महकने लगा। ❞
❝ ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं, कोई पराया भी नहीं!! ❞
2 line love Sad shayari in hindi

❝ दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए। ❞
❝ बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं। ❞
❝ खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है। ❞
❝ नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं । ❞
❝ वो करीब तो बहुत हैं, मगर कुछ दूरियों के साथ,
हम दोनो जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ। ❞
❝ हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है ❞
❝ होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,
मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है ! ❞
❝ जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो,
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो,
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल,
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो। ❞
❝ मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है। ❞
❝ मौत से बेखबर,
ज़िन्दगी का ये सफर.! ❞
Sad Shayari boy

❝ अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई। ❞
❝ ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना,
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते। ❞
❝ काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!! ❞
❝ मोहब्बत छोड़ के हर एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातों के..।। ❞
❝ मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था,
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया😭 ❞
❝ सुनो ना, हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा?? ❞
❝ याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली। ❞
❝ तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी। ❞
❝ बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी ! ❞
❝ हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा, मुझसे बस मुझे छोड़ कर। ❞
Love Sad Shayari

❝ कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला,
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है। ❞
❝ रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता । ❞
❝ बात रोने की लगे और हंसा जाता है,
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है। ❞
❝ किसी को कितना भी प्यार दे दो,
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है। ❞
❝ हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर। ❞
❝ फासला इतना है की उसको,
देख भी नहीं सकता,
और करीब इतनी है की,
रग रग मे बसी रहती है। ❞
❝ मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना। ❞
❝ वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे। ❞
❝ एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई,
दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई। ❞
❝ वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ। ❞