Shayari on Death in Hindi | Maut Shayari | Maut Status 2022

Maut Shayari in Hindi 2022: Here are some top Shayari on Death in Hindi & Maut Shayari & Maut Status, जनाजे के ऊपर शायरी, Maut Shayari 2 Lines, Shayari on Death in Hindi with images (2022)


{Best101+} Shayari on Death in Hindi | Maut Shayari | Maut Status (2022)


Jab Nikle Mera Janaza Shayari

❝ कितनी अज़ीयत है इस एहसास में,
कि मुझे तुझसे मिले बिना ही मर जाना है। ❞

❝ जो आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तिहान न रहा,
इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,
है कोई बस्ती, जहां से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का,
आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा। ❞

❝ हर एक साँस का तू एहतराम कर वरना,
वो जब भी चाहे, जहाँ चाहे, आखिरी कर दे। ❞

❝ कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- Best 101+ Sad Status in Hindi 


कफन पर शायरी

कफन पर शायरी

❝ आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो,
आँखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो,
मुझे मौत का डर नहीं होगा,
अगर कफ़न की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो। ❞

❝ जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,
इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो। ❞

❝ अब तक हम मुन्तजिर हैं जिनके ऐ खुदा,
उनको हमारा ख्याल तक न आया,
उनके इश्क में हमारी जान तक चली गयी,
और उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया। ❞

❝ खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में। ❞

जब निकले मेरा जनाजा शायरी

जब निकले मेरा जनाजा शायरी

❝ इश्क के नाम पर दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं। ❞

❝ उससे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत भी कोई चीज़ है,
ज़िन्दगी वो थी जो उसकी महफ़िल में गुज़ार आए। ❞

❝ प्यार और मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान,
पर हमें ये पता तो चले,
हमसे प्यार करता कौन है। ❞

❝ बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 51+ Yaad Shayari Status in Hindi


जनाजे के ऊपर शायरी

जनाजे के ऊपर शायरी

❝ कुछ साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो। ❞

❝ चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर चाहे मौत हजार दे दो। ❞

❝ मौत मांगते हैं तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
ज़ेहर लाते हैं तो वो भी दवा हो जाता है,
तू ही बता ए मेरे दोस्त क्या करूँ,
जिसको भी चाहते हैं वो बेवफा हो जाता है। ❞

❝ कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता। ❞

Shayari on Someone Death in Hindi

Shayari on Someone Death in Hindi

❝ किस्मत ने बार-बार बचाया हूँ मैं,
मौत के मुंह से भी वापस लौट आया हूँ मैं,
क्यों की हम पर इतनी रहमत ऐ खुदा,
पहले ही उनकी रहमत का सताया हूँ मैं। ❞

❝ दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया। ❞

❝ आज उसने अपनी अलग दुनिया बसाई है,
मेरी ज़िन्दगी भी मौत से जीतती आयी है,
जितना तोडना चाहता हूँ ज़िन्दगी के तार मैं,
उतना ही खुदा ने मेरी उम्र बड़ाई है। ❞

❝ ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,
आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता। ❞

ये भी जरूर पढ़ें:- 101+ Jaat Attitude Status in Hindi 


Maut Shayari 2 Lines

Maut Shayari 2 Lines

❝ कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न मुहं से उठाया नहीं जाता। ❞

❝ वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे। ❞

❝ न मेरी कोई मंज़िल है न किनारा,
तन्हाई मेरी महफ़िल और यादें,
मेरा सहारा, तुम से बिछड़कर के,
कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा, कभी ज़िन्दगी,
को तरसे कभी मौत को पुकारा। ❞

❝ तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है। ❞

Shayari On Death in Hindi

Shayari On Death in Hindi

❝ इस आस में चला जाऊंगा मैं ये जहाँ छोड़ कर,
के शायद मेरा मरना ही कुछ काम आएगा,
शायद चली आये तू उस पल मेरे पास दौड़कर,
जिस पल तेरे पास मेरी मौत का पैगाम आएगा। ❞

❝ हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो,
करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो,
एक इशारा कर दो हम खुद मर जाएंगे,
हमारी मौत का खुद पे इल्ज़ाम न लो। ❞

❝ मौत से कह दो की हम से नाराज़गी खत्म कर ले अब,
वह भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम। ❞

❝ अगर कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा,
इतनी मोहलत ही न मिली तो क्या होगा,
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे,
कल मेरी आँख ही न खुली तो क्या होगा। ❞


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Jab Nikle Mera Janaza Shayari, जनाजे के ऊपर शायरी, Maut Shayari 2 Lines, Shayari on Death in Hindi with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *