Read Here Best Sweet Couple Shayari in Hindi ( स्वीट कपल शायरी ) and Cute Couple Shayari in Hindi, Love Couple Shayari for Girlfriend and Boyfriend, Enjoy now Romantic Shayari with images -2022
Sweet Couple Shayari for in Hindi | Love Couple shayari | Couple shayari in Hindi for Gf & Bf (2022)
बेस्ट स्वीट कपल शायरी इन हिंदी

❝ मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये। ❞
❝ सामने बैठे रहो दिल ❤ को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा। ❞
❝ यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो। ❞
❝ सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी,
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है। ❞
❝ क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Happy Rose Day Love Status in Hindi for Girlfriend
Love Couple Shayari for in Hindi

❝ दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते। ❞
❝ प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही। ❞
❝ क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है। ❞
❝ मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी। ❞
❝ तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Propose Day Wishes for Girlfriend in Hindi
Best Sweet Couple Shayari ( लव कपल शायरी ) in Hindi
Cute Couple Shayari in Hindi

❝ ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो। ❞
❝ कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी। ❞
❝ She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- Happy Chocolate Day Shayari in Hindi for Boyfriend
❝ बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे। ❞
❝ वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- प्यार में याद आने वाली शायरी
Cute Romantic Couple Shayari in Hindi

❝ बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो। ❞
❝ ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है। ❞
❝ इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता। ❞
❝ साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी। ❞
❝ तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
Cute Couple Love Shayari in Hindi

❝ सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना। ❞
❝ तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है। ❞
❝ जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है । ❞
❝ ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ। ❞
❝ दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Sweet Couple Shayari ( स्वीट कपल शायरी ) Hindi Me and Cute Couple Shayari in Hindi, Romantic Shayari with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!