Happy Teachers Day Shayari in Hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी (2023)

Happy Teacher’s Day Shayar : Teachers Day Shayari in Hindi, Shayari On Teacher’s Day ( शिक्षक दिवस पर शायरी, टीचर्स डे शायरी ) Status with images Hindi me 2023.


Happy Teachers Day Shayari in Hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी (2023)


Teachers Day Shayari in Hindi Language

❝ हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत,
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ माँ-बाप की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

❝ सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप। ❞
Happy Teacher’s Day

Teachers Day Shayari in Hindi Image

❝ मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी,
शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ गुरु ईश्वर से बढ़कर है, कयोंकि ,
गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं। ❞
Happy Teacher’s Day

ये भी जरूर पढ़ें:- Teachers Day Quotes in Hindi Shayar

Teachers Day Shayari in Hindi by Student

❝ जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

❝ आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है,
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

❝ देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है। ❞
हैप्पी टीचर्स डे..

❝ खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया। ❞
हैप्पी टीचर्स डे..

Teachers Day Quotes in Hindi Shayari

Teachers Day Quotes in Hindi Shayari

❝ अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाती। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

❝ धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

❝ जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

❝ तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय। ❞
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Thanks, Shayari for Teacher in Hindi

Thanks, Shayari for Teacher in Hindi

❝ गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा,
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः। ❞
Happy Teacher’s Day

❝ हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और,
हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं। ❞
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

❝ गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान। ❞
Happy Teacher’s Day


दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Shayari On Teacher’s Day ( शिक्षक दिवस पर शायरी, टीचर्स डे शायरी ) Status with images Hindi me with images का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *