Read here Best Valentine’s Day Shayari, Valentines Day Love Message In Hindi, Happy Valentines Day Shayari in Hindi With Images, Valentines Day Love Message, Status and Wishes Quotes for girlfriend, boyfriend, हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी -2023
वेलेंटाइन डे पर शायरी | Valentine Day Par Shayari (2023)

❝ आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं,
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं,
हम तो मरेंगे आप की बाँहों में,
ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं। ❞
❝ मुहब्बत मैं करने लगा हूँ,
उलझनों में जीने लगा हूँ,
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन,
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ। ❞
❝ मेरे प्यार की पहचान तू है,
मेरे जीने का अरमान तू है,
कैसे बयां करें आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी सिर्फ तू है। ❞
Read Here:- [Best 51+] Valentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी और प्रेम संदेश 2023

❝ लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ,
चाँद उसका एक टुकड़ा है। ❞
❝ करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले। ❞
❝ ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की। ❞
Happy Valentines Day Shayari in Hindi
❝ लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है,
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है। ❞
Read Here:- Happy Valentines Day 2023 Status Shayari | वैलेंटाइन डे स्टेटस शायरी 2023
❝ चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए। ❞
Special 14 february Valentine Day Shayari in Hindi | Love Couples Valentine Day Shayari for Wishes

❝ चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें। ❞
❝ मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है,
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है,
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं। ❞
❝ ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की। ❞
Happy Valentines Day
❝ महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो,
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं,
जब तुम रूबरू सामने आती हो। ❞
❝ दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसको सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार। ❞
❝ प्यार शब्दों का मोहताज नही होता,
दिल में हर किसी के राज़ नही होता,
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता। ❞
❝ तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी। ❞
❝ बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे। ❞
Cute Valentine’s Day Quotes & Perfect Messages for You
❝ ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं। ❞
❝ बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना। ❞
❝ कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा। ❞
❝ प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही। ❞
Read Here:- Latest Best Love Shayari in Hindi
Valentine Day Special Hindi Shayari and Quotes
❝ ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं,
मुझे नज़र आते हो तुम। ❞
❝ दिल की यादों में संवारु तुझे,
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ,
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे। ❞
❝ हसरतें हैं बहुत मगर तुमसे मैं क्या कहूं,
लेके बाँहों में मैं तुम्हें प्यार करता रहूं,
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर तुमसे मैं क्या कहूं,
हद से आगे गुजर के भी अब मुहब्बत करूं। ❞
❝ मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयां करें हाल इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है ।❞
Perfect Happy Valentines Day 2023 Status Shayari for You

❝ चेहरे पर बनवाट का गुस्सा,
आँखों से छलकता प्यार भी है,
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये,
इंकार भी है इकरार भी है,
आज इकरार कर ही दो डियर। ❞
❝ मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान तुम हो तुम। ❞
❝ कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा। ❞
❝ यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल ना सके आपसे,
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा। ❞
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Read Here:- Cute Couple Shayari in Hindi for Girlfriend
❝ सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है। ❞
❝ कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे,
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे,
हमें मिला सकते हो तो मिला दो,
यादें मेरी, मगर…क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें। ❞
❝ आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते,
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं। ❞
Valentine Day SMS Shayari for Him
❝ कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है,
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं, ❞
वैलेंटाइन डे की शुभकामना
Valentine Day Shayari Wishes in Hindi images
❝ अजीब सी कशिश है आप में,
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं। ❞
❝ तुम ख्वाब हो तुम नींद हो,
जीने की हर उम्मीद हो,
तुम जान मेरी साँस मेरी,
तुम ही मेरी प्रीति हो,
तुम स्वप्न हो साकार हो,
तुम रुप हो आकार हो। ❞
❝ ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है। ❞
❝ चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं,
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं,
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को,
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं। ❞
❝ हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे।❞
❝ किसी के लिए मरना तो आसान होता है,
पर किसी की यादों के सहारे,
जीना बहुत मुश्किल होता है। ❞
हैप्पी वैलेंटाइन डे
❝ मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी,
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी,
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों,
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी,
मुझे सजायेंगे दूल्हा दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी,
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी। ❞
❝ कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे,
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना। ❞
हैप्पी वैलेंटाइन डे पर शायरी सुनाओ -2023

❝ गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम लौट आओ। ❞
हैप्पी वैलेंटाइन डे
❝ तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ। ❞
❝ एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको। ❞
❝ ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में,
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी। ❞
Read Here:- गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line, Valentine Day Shayari in Hindi 2023, Valentine Day Shayari for Wife in Hindi हिंदी शायरी का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट करके जरूर बताना आप सभी का धन्यवाद!
Valentine’s Day List:-
7th February 2023 | |
8th Feb 2023 | |
9th Feb 2023 | |
10th Feb 2023 | |
11th Feb 2023 | |
12th Feb 2023 | |
13th Feb 2023 | |
14th Feb 2023 |