Bewafa Shayari 2022:- Emotional Very Sad Bewafa Shayari in Hindi, बेहतरीन बेवफा शायरी, Bewafa Shayari Hindi, Bewafai SMS in Hindi, जबरदस्त बेवफाई शायरी, Very Sad Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend, 2 लाइन बेवफा शायरी इन हिंदी, Bahut Bewafa Shayari with Images for WhatsApp Status for Girlfriend & Boyfriend -2022
Bewafa Shayari | Hindi Bewafai SMS | Best Bewafa Status 2022

❝ तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी। ❞
❝ हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम। ❞
❝ हो सके तो मुड़ कर देख लेना जाते-जाते,
तेरे आने के भरम में ज़िन्दगी गुजार लेंगे। ❞
❝ उँगलियाँ आज भी इसी सोच में गुम हैं,
कि कैसे उसने नए हाथ को थामा होगा। ❞

❝ हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला। ❞
❝ तेरी मोहब्बत ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद और कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे। ❞
❝ पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का वो फायदा उठाती है,
मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है। ❞
❝ तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- अपनों की याद शायरी इन हिंदी
Bahut Bewafa Shayari

❝ सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा। ❞
❝ फिर से निकलेंगे तलाश-ए-जिंदगी में,
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न मिले। ❞
❝ हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,
ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं। ❞
❝ हर भूल तेरी माफ़ की,
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफाई सिला दिया। ❞

❝ नजर उनकी जुबाँ उनकी,
अजब है कि इस पर भी,
नजर कुछ और कहती है,
जुबाँ कुछ और कहती है। ❞
❝ इतना गुरुर है तो मुकाबला
इश्क से कर ऐ बेवफा,
हुस्न पर क्या इतराना,
जो मेहमान है कुछ दिन का। ❞
❝ आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था। ❞
❝ बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
खत उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में आग लगा कर आया हूँ। ❞
ये भी जरूर पढ़ें:- ब्रेकअप शायरी स्टेटस डाउनलोड

❝ पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया। ❞
❝ आखिर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए। ❞
❝ कैसे यकीन करें हम तेरी मोहब्बत का,
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से। ❞
❝ मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर। ❞
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

❝ जो हुकुम करता है वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान भी कहीं जाकर झुका करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तज़ार मेरा कोई वहाँ भी करता है। ❞
❝ रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के-हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई। ❞
❝ मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो। ❞
❝ तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और Emotional Very Sad Bewafa Shayari in Hindi, 2 लाइन बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend, बॉयफ्रेंड with images for WhatsApp Status का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद।