Read Here Best World Environment Day Shayari, Status, wishes, Message in Hindi, विश्व पर्यावरण दिवस शायरी, पर्यावरण दिवस Quotes with Images -2022
विश्व पर्यावरण दिवस पर शायरी | World Environment Day (2022)

❝ है दरख़्तों की शायरी जंगल,
धूप-छाया की डायरी जंगल। ❞
❝ यादों का शहर देखो बिलकुल वीरान है,
दूर-दूर न जंगल है न कोई मकान है । ❞
❝ दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था। ❞
❝ फरमान से पेड़ पे कभी फल नहीं लगते,
तलवार से मौसम कोई बदला नहीं जाता। ❞

❝ मैंने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया,
इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए। ❞
❝ अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना,
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है। ❞
❝ किसी शजर के सगे नहीं हैं ये चहचहाते हुए परिंदे,
तभी तलक ये करें बसेरा दरख़्त जब तक हरा भरा है। ❞
❝ फलदार था तो गांव उसे पूजता रहा,
सूखा तो क़त्ल हो गया वो बे-ज़बां दरख़्त। ❞

❝ किसी दरख़्त से सीखो सलीक़ा जीने का,
जो धूप छांव से रिश्ता बनाए रहता है। ❞
❝ इस रास्ते में जब कोई साया न पाएगा,
ये आख़िरी दरख़्त बहुत याद आएगा। ❞
❝ बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं। ❞
❝ गाँव से गुज़रेगा और मिट्टी के घर ले जाएगा,
एक दिन दरिया सभी दीवार-ओ-दर ले जाएगा। ❞

❝ गुल से लिपटी हुई तितली को गिरा कर देखो,
आँधियों तुमने दरख़्तों को गिराया होगा। ❞
❝ साहिल पे लोग यूं ही खड़े देखते रहे,
दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया। ❞
❝ मंज़िल तो सबकी एक ही है, रास्ते हैं जुदा,
कोई पतझड़ से गुजरा, कोई सहरा से गया। ❞
❝ ये सुब्ह की सफ़ेदियां ये दोपहर की ज़र्दियां,
अब आईने में देखता हूं मैं कहां चला गया। ❞
विश्व पर्यावरण दिवस शायरी -2022

❝ शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए,
ऐसी गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए। ❞
❝ हवा के दोश पे उड़ती हुई ख़बर तो सुनो,
हवा की बात बहुत दूर जाने वाली है। ❞
❝ हवा दरख़्तों से कहती है दुख के लहजे में,
अभी मुझे कई सहराओं से गुज़रना है। ❞
❝ नदी थी कश्तियाँ थीं चाँदनी थी झरना था ,
गुज़र गया जो ज़माना कहाँ गुज़रना था। ❞
दोस्तों अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो और World Environment Day Status, wishes, Shayari, Message in hindi, विश्व पर्यावरण दिवस शायरी, पर्यावरण दिवस Quotes with Images, पर्यावरण पर सुविचार, कबीर दास के दोहे और कोट्स, विश्व पर्यावरण, दिवस पर कविता वातावरण शायरी, का कलेक्शन पसंद आया हो तो कमेन्ट और WhatsApp, Facebook पर शेयर जरूर करना आप सभी का धन्यवाद!